Breaking News
मृतक सागर और मनीष की फाईल फोटो

दोस्त की मौत से आहत होकर दोस्त ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

करंट मीडिया न्यूज़ / शहज़ाद अहमद खान
मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत सरावां गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां, एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर मनीष रावत (16) को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि, उसके साथ में मौजूद दोस्त सागर गौतम (22) ने मनीष की मौत से टूटकर अपनी भी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की परिवारों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया।
अतिरिक्त प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा के मुताबिक,क्षेत्र के सरावा गांव निवासी मनीष कुमार और सागर गौतम जिगरी दोस्त थे। सुबह करीब आठ बजे दोनों साइकिल से एक बाग में आम तोड़ने जा रहे थे। मनीष रावत पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक का पहिया मनीष पर चढ़ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोस्त मनीष की मौत से सागर गौतम 22 वर्ष पूरी तरह से घबरा गया और वह सड़क पर ही दहाड़े मार-मारकर रोने लगा। उसने पहले एक और ट्रक के सामने लेटकर जान देने की कोशिश की,लेकिन उस ट्रक के ड्राइवर की सूझबूझ से वह बच गया। फिर सागर बिना-सोचे समझे फरीदीपुर गांव की तरफ भागा और वहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मनीष के पिता संजय ने बताया कि सागर की बेटे से गहरी दोस्ती थी। दोनों हमेशा साथ ही रहते थे। मनीष की मौत के सदमे में सागर ने भी रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर का कहना है कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, मृतकों के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, दोनों दोस्तों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। हर कोई दोनों की दोस्ती के बारे में चर्चा करता दिखाई पड़ रहा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.