बरेली । बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख और धर्म गुरु मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी देने के एलान करने के बाद से पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है । बरेली शहर में सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने मौलाना को शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के निकट उनके तमाम समर्थकों के साथ रोक लिया, मौलाना ने गिरफ्तारी देना चाही, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया। तौकीर रजा ने कहा कि हम गिरफ्तारी देने गए थे लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया और हमें बाइज््जत घर छोड़ दिया गया। ज्ञानवापी मामले से जुड़े एक केस में अदालत का फैसला आने के बाद तौकीर रजा ने शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी और जेल भरने का आह्वान किया था।
बरेली पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर कहा, ‘‘मौलाना तौकीर रजा द्वारा जुमे की नमाज के बाद अपनी गिरफ्तारी का एलान किया गया था, कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र श्यामतगंज के पास झड़प की घटना हुई.‘‘
इस बारे में बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मीडिया से कहा, ‘‘पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला. जिन लोगों ने भी खुराफात की है, उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई कराई जा रही है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी। तीन युवकों को चोटें आई हैं।‘‘ यूं तो मौलाना के गिरफ्तारी देने की घोषणा के बाद से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में था, लेकिन शुक्रवार को बरेली में जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात थी।
बरेली में ही इस्लामिया इंटर कॉलेज का मैदान छावनी में तब्दील था। साथ ही आसपास के इलाको में भी भारी पुलिस फोर्स, पीएसी और आरएएफ तैनात थी। नमाज पढ़ने जाने से पूर्व मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘‘बुलडोजर तुम हमारे घरों पर चला दोगे और हम अंधे-बहरे बने बैठे रहेंगे। अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। हमें कानूनी अधिकार है.‘‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं संवैधानिक तरीके से अमन के तरीके से गिरफ्तारी देना चाहता हूं.‘‘।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वाकई तुम हिंदुत्व की बात करते हो, मंदिरों की बात करते हो तो चीन का अवैध कब्जा कैलाश मानसरोवर मंदिर से हटाओ, लेकिन मुसलमान कमजोर है बुलडोजर चलाकर मस्जिदें तोड़ दोगे.‘‘।
एक सवाल के जवाब ने मोलाना ने कहा, ‘‘यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू है, भारतीय जनता पार्टी के दौर से नहीं, इससे पहले से. मुस्लिम पर्सनल लॉ जब मौजूद है कोर्ट में, एक कानून मौजूद है, इसके बावजूद हमारे जितने मामले कोर्ट में जाते हैं, वे यूसीसी के तहत तय होते हैं, पर्सनल लॉ के तहत नहीं होते हैं, और फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड रहा कहां, जब आपने उसमें से कुछ को छोड़ दिया, इसका मतलब यूनिफॉर्म नहीं रहा तो ये बेईमानी हो रही है. ये बातें सिर्फ मुसलमान को दबाने, सताने, परेशान करने के लिए हैं.‘‘।