Breaking News

“संत गाडगे ऑडिटोरियम में सजी कव्वाली की शानदार महफिल”

लखनऊ। संत गाडगे ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वाधान में कव्वाली का एक बहुत ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें शिवम मिश्रा और पार्टी ने तरह-तरह की कव्वालियां गाकर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। शाम से शुरु हुई महफिल देर रात तक चलती रही । श्विम द्वारा एक से बढकर एक कव्वालियाॅं सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सचिव श्री आदिल हसन ने बताया की उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी निरंतर उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं को उर्दू भाषा के जरिए प्रचारित एवं प्रसारित करती रहती है। अकादमी लगातार सेमिनार,ड्रामा,कव्वाली, गजल व अन्य कार्यक्रम कराकर सरकार की नीतियों को भी प्रसारित करती रहती है।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर उर्दू भाषा को ड्रामा कव्वाली व गजल के माध्यम से प्रस्तुत करती रही हैं।

इस मौके पर वार्मिक खान ने बताया कि कव्वाली जो कि हमारे उत्तर प्रदेश की परंपरा रही है और शिवम मिश्रा जैसे कलाकार जो कि उत्तर प्रदेश के हैं हमारे उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं सभ्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर रहे हैं।इस अवसर पर पूर्व सचिव एस रिजवान,संतोष मिश्रा, रजिया नवाज,अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,जुबेर अहमद,नजम अहसन,सय्यद जरीन, प्रभाती पांडे, मिस उत्तर प्रदेश,मुर्तजा अली,कमर अली,तौसीफ हुसैन, कुदरतउल्ला खान,शाहिद सिद्दीकी,परवेज अख्तर,जमील मालिक,सूरज,प्रदीप तिवारी ,ओम पटेल, मास अहमद, मोहम्मद आमिर,शादाब सिद्दीकी,मुमताज अहमद,अहसन रईस,आरिफ खान, प्रिंस आर्य, सुफियान बाग ,संतराम यादव, रईस अहमद, ज्ञानेश्वर शर्मा ,एसपी सिंह,भानु प्रताप सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

क्या एकता कपूर और उनकी माँ जेल जाएंगी

मुबई । अपने बिंदास अंदाज को लेकर फिल्म स्टार जितेन्द्र की बेटी एकता कपूर अक्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.