Breaking News

एलडीए द्वारा लगातार किये जा रहे हैं अवैध निर्माण सील

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने चैक में गोल दरवाजे के पास मानचित्र के विपरीत किये जा रहे एक अवैध निर्माण को सील किया। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि सैयद मोहम्मद सादिक द्वारा चैक कोतवाली, गोल दरवाजा के पास भूखण्ड संख्या-310/2क पर लगभग 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को आच्छादित करते हुए व्यवसायिक व आवासीय प्रकार का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शशिभूषण मिश्रा व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया गया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.