लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने चैक में गोल दरवाजे के पास मानचित्र के विपरीत किये जा रहे एक अवैध निर्माण को सील किया। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि सैयद मोहम्मद सादिक द्वारा चैक कोतवाली, गोल दरवाजा के पास भूखण्ड संख्या-310/2क पर लगभग 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को आच्छादित करते हुए व्यवसायिक व आवासीय प्रकार का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शशिभूषण मिश्रा व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया गया।
Check Also
कांग्रेस चलाएगी पूरे प्रदेश में आरटीआई जागरुकता अभियान
लखनऊ। मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में डॉ0 मनमोहन सिंह की सरकार में …