तेहरान । जबसे सीरिया में ईरान के दूतावास पर इजराईल ने हमला करके ईरान के कई सीनियर सैन्य इधिकारियों को मारा था तब से लगातार यह बात करी जा रही थी कि ईरान अपना बदला लेगा और अगर लेगा तो कब । जवाबी कार्यवाही को करने के लेकर ईरान ने कहा था कि सही समय पर बदला ज़रुर लिया जायेगा । अब ईरान ने वह कर दिखाया है जिसकी न तो इजराईल ने उम्मीद रखी होगी और न उसके किसी सहयोगी ने । ईरान ने इतना बड़ा हमला किया जिसमें लगभगग 400 मिसाईल और ड्रोन ने हिस्सा लिया । जिसमें से ईरान के अनुसार ज्यादातर अपने टाग्रेट पर लगे और इजराईल को भारी नुकसान पहुंचाया । अपुष्ट खबरों के अनुसार इजराईल के कई एफ-35 फाईटर जेट एअर पोर्ट पर हीे तबाह हो गये । ईराने का कहना है कि हमने हमला करने से पहले अपने सहयोगी देशों व अमरीका को भी इस हमले की जानकारी दे दी थी । अब ईरान ने कहा है कि हमने अपना बदला पूरा कर लिया है । अगर इजराईल दोबारा हमला करेगा तो उसको ऐसा जवाब दिया जायेगा कि वह हमेशा याद रखेगा ।
ईरान के इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की प्रतिक्रिया आई है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बार-बार इस बात पर जोर दे रहा हूं कि न तो ये क्षेत्र और न ही दुनिया एक और युद्ध झेल सकता है.‘‘ इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि ईरान के साथ संघर्ष ‘अभी खत्म नहीं हुआ है.‘। ईरान ने कहा कि इस हमले ने ‘उसके सभी उद्देश्यों‘ को पूरा किया है और ये हमला एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले की प्रतिक्रिया है।
इसराइल ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि वो विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि इसराइल ने सीरिया पर हाल के वर्षों में टार्गेटेड हमले करने की बात स्वीकार की थीं। ईरान ने कहा है कि अगर इसराइल कार्रवाई करता है तो वो फिर हमला करेगा।
