Breaking News

“मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बाबा विजय”

वाराणसी। मध्यप्रदेश में बीते विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के खिलाफ चुनाव लड़कर सुर्खियों में आए बाबा विजय नंदन निषाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव मैदान में होंगे। मप्र के सिवनी जिला निवासी बाबा विजय नंदन ने वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। युवा भगवाधारी विजय नंदन निषाद ने बताया कि उप्र का स्थानीय राजनीतिक दल जनहित किसान पार्टी ने उन्हें बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना समर्थन देने की बात कही है। वहीं, उन्होंने बताया कि वाराणसी में निषाद समाज के करीब 7 लाख वोटर हैं, जिनका समर्थन भी उन्हें मिल रहा है। इसके अलावा साधु-संत समाज भी बाबा विजय नंदन के पक्ष में खड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि बाबा विजय नंदन निषाद ने मध्यप्रदेश में हुए पिछले विधानसभा चुनाव से शिवराज सिंह चैहान के खिलाफ चुनाव लड़कर राजनीति में एंट्री की थी, अब वे सीधे पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। बाबा विजय नंदन इन दिनों वाराणसी में ही हैं और चुनाव की तैयारियों से लेकर जनसंपर्क और जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं। बाबा नंदन बताते हैं कि यहां उनके समाज के अलावा अन्य जनमानस भी उनके पक्ष में खड़ा होता हुआ दिख रहा है। आम मतदाता भी युवा भगवाधारी संत बाबा को अपना आशीर्वाद देने के पक्ष में हैं। ऐसे में इस बार वाराणसी से कड़े मुकाबले की उम्मीद लोग कर रहे हैं। बता दें कि बाबा विजय नंदन सामाजिक कार्यों के साथ-साथ संत समाज में भी ख्याति प्राप्त हैं, बाबा का कहना है कि पूरा संत और हिंदू समाज उनके साथ खड़ा हुआ है।

About currentmedia09@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.