नई दिल्ली । जहॉं एक तरफ फिल्स्तीन के लोग खाने की कमी से मर रहे है वहीं दूसरी तरफ खाना लेने वाली भीड़ पर ईसराईल की फौज गोलियॉं चला रही है जिससे उनकी मौत हो रही है । डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के मुताबिक़, दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह इलाके़ में अमेरिकी फंडेड राहत सामग्री वितरण केंद्र के पास इसराइली टैंकों की गोलाबारी में 26 लोगों की मौत हुई है और 150 लोग घायल हुए हैं।
रफ़ाह के एक स्थानीय पत्रकार के अनुसार हज़ारों फ़लस्तीनी अमेरिका की ओर से भेजी गई मानवीय मदद कोे पाने के लिए वितरण केंद्र के पास जमा हुए थे। तभी इसराइली टैंक ने भीड़ पर गोलाबारी शुरू कर दी। स्थानीय पत्रकारों और एक्टिविस्टों ने हमले के दृश्य साझा किए हैं।
हमले के बाद कई घायलों और मृतकों को गधा गाड़ी पर लादकर अल-मवासी इलाके़ में स्थित रेड क्रॉस फील्ड अस्पताल ले जाया गया क्योंकि राहत दल घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके।
एक पत्रकार ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 4-30 बजे अल-आलम चौक के पास भीड़ जमा हुई थी, जो ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा संचालित राहत केंद्र के पास है। तभी इसराइली टैंक वहां पहुंचे और उन्होंने गोलाबारी शुरू कर दी।
उन्होंने कहा, मृत और घायल लोग काफी देर तक ज़मीन पर पड़े रहे। बचाव दल इलाके़ में नहीं पहुंच सका क्योंकि यह क्षेत्र इसराइली नियंत्रण में है। इससे लोगों को मजबूरन गधा गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा ताकि वे घायलों को फील्ड अस्पताल पहुंचा सकें। रेड क्रॉस फील्ड अस्पताल ने पुष्टि की है कि इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और 150 घायल हुए हैं।