लखनऊ । गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 16वें वार्षिकोेत्सव “जील 2024” का आरम्भ 28 फरवरी को खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। कार्यक्रम में शहर के 40 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबंधन संस्थानों के छात्र-छात्राएं पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
संस्थान की निदेशक डाॅ0 शीतल शर्मा ने अपने सम्बोधन में जील 2024 के आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया तथा यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता, सकारात्मक सोच तथा रचनात्मकता एवं प्रबन्धन के गुण विकसित करते हैं तथा उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।
चार दिवसीय वार्षिकोत्सव “जील 2024” के प्रथम दो दिनों दिनांक 28 व 29 फरवरी को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायें जैसे वालीबाल, खोखो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, शाटपुट, जैवलिन, एथलेटिक्स, बास्केटबाॅल, शतरंज, आदि विनय खण्ड स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं तथा अन्तिम दो दिनों दिंनाक 1 व 2 मार्च को सांस्कृतिक एवम शैक्षिक प्रतियोगितायें आई.आई.एल.एम. परिसर में आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम की संयोजक डाॅ0 फवाद अली खान एवं प्रोफेसर तौसीफ इरफान के अनुसार चार दिवसीय वार्षिकोत्सव “जील” एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम है जिसके प्रति छात्रों का उत्साह हर वर्ष बढता जा रहा है।
इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में 40 से अधिक संस्थानो के छात्र भाग ले रहे है जिसमें School of Management Science, Babu Banarasi Das University, Shri Ramswaroop Memorial University, Amity University, BBAU, Shri Ramswaroop Memorial College of Engineering and Management,Lucknow University, Lucknow Christian College, Shri Jai Narain PG College, Lucknow Public College of Professional Studies, Netaji Subhashchandra Bose P G College, Navyug Girls PG College, CIMRT, ICCMRT, MGCPS, Techno आदि प्रमुख हैं। न्य खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे वालीबाल, खोखो, बैडमिंटन, शाटपुट, जैवलिन, एथलेटिक्स, आदि के प्रथम चरण के मुकाबले सम्पन्न हुए। सेमीफाइनल एवम फाइनल मुकाबले जील के दूसरे दिन दिंनाक 29 फरवरी को खेले जायेगे जिससे विजेताओं का चयन होगा।
“जील 2024” का प्रथम दिन उत्साह व उल्लास से भरपूर रहा, सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन किया। विभिन्न कालेजों से आये सभी प्रतिभागियों ने आई0आई0एल0एम0 के छात्रों एवं फैक्लटी मैम्बर्स के कुशल प्रबंधन एवं सहयोग की प्रशंसा की।
इस वर्र्ष “जील 2024” के प्रायोजकों में Fujifilm, Testbook, Redbull, Tanishq, Fabz Production, Creators World आदि प्रमुख हैं