चंडीगढ। हरियाणा और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान को खुफ़िया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में जिन लोगों को इस सप्ताह गिरफ़्तार किया है, उनमें हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं। हरियाणा पुलिस के मुताबिक़ ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से कुछ संदिग्ध सामग्रियां मिली हैं।
उनके खिलाफ़ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को ख़तरे में डालने वाले कृत्य करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ़्तारी के बाद से ही ज्योति की पाकिस्तान यात्रा की काफ़ी चर्चा हो रही है। इसके अलावा उनका एक और वीडियो ख़बरों में है, जो पिछले साल भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग की डिनर पार्टी का है। उनके यूट्यूब चौनल पर 3.79 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टा पर उनके 1.40 लाख फ़लोअर्स हैं। वहीं फेसबुक पर उनके 3.22 लाख फॉलोअर्स हैं।
ज्योति अपने चौनल ‘‘ट्रैवेल विद जो‘‘ पर ज्योति मल्होत्रा देश-विदेश की यात्रा के वीडियोज़ डालती हैं. अब तक उनके चैनल पर 400 से ज़्यादा वीडियोज़ डाले जा चुकी हैं। उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी यात्रा के वीडियोज़ से लेकर अपनी विदेश यात्रा के भी कई वीडियोज़ अपने चौनल पर पोस्ट किए हैं।
अपने वीडियोज़ में ज्योति किसी जगह को अलग-अलग तरीके़ से एक्सप्लोर करती हैं और व्यूअर्स को उस जगह के बारे में जानकारी देती हैं। अपने वीडियोज़ में वो यात्रा के खर्चे से लेकर उस जगह की खासियत, लोकल मार्केट, अलग-अलग चीज़ों की क़ीमत के बारे में बताती हैं।
उन्होंने इंडोनेशिया, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड, भूटान, नेपाल और चीन की यात्रा की है, जिसके वीडियोज़ उनके चैनल पर मौजूद हैं। उनके चौनल पर डाले गए सबसे हालिया वीडियोज़ उनकी इंडोनेशिया यात्रा के हैं। मार्च और अप्रैल में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की यात्रा थी। इस दौरान के कई वीडियोज़ और रील उके चौनल पर अपलोड किए गए हैं।
