Breaking News

करणवीर मेहरा बने बिग बॉस सीज़न 18 के विजेता

मुंबई । एक्टर करणवीर मेहरा रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 18 के विजेता बन गए हैं. बीते 105 दिनों से टेलीवीज़न शो बिग बॉस कलर्स टीवी पर चल रहा था।
दर्शकों के वोटों के आधार पर करणवीर मेहरा को शो के होस्ट सलमान ख़ान ने विजेता घोषित किया. उन्होंने यह जीत विवियन डिसेना और रजत दलाल को शिकस्त देकर हासिल की।

इस शो के पहले रनर अप विवियन डिसेना रहे. दूसरे रनर अप रहे रजत दलाल. करणवीर ने शो की ट्राफी के साथ, 50 लाख की ईनामी धनराशि भी जीती है। इस जीत के बाद करणवीर मेहरा ने कहा है, हम जिस पल का इंतज़ार कर रहे थे, वो आख़िरकार आ गया. जनता का लाडला जीत गया है। बिग बॉस में जीत के साथ ही करणवीर मेहरा को उनके प्रशंसक बधाई दे रहे हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी जीत का विरोध भी कर रहे हैं।
करणवीर का बिग बॉस के घर का अनुभव मिला-जुला रहा है। बिग बॉस के घर में उनके कुछ अच्छे दोस्त भी बने, तो कुछ बुरे अनुभव भी रहे. विवियन डिसेना जैसे साथी प्रतियोगियों के साथ उनकी जमकर लड़ाई भी हुई।
करणवीर ने इससे पहले रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 14 का टाइटल भी अपने नाम किया था। उन्होंने ख़तरों के खिलाड़ी में सभी कॉन्टेस्टेंट को पछाड़कर 30 लाख रुपये अपने नाम किए थे और कार भी घर ले गए थे. अब उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सरदार पटेल जी की 150वी जयन्ती के अवसर पर सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ। संस्था अर्चना फाउण्डेशन लखनऊ के तत्वाधान मे एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *