नई दिल्ली । नई दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राजधानी में चुनावी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। जहां बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर तीन युवाओं को गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप लगाया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल के ऊपर पत्थर से हमला करने का आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “बीजेपी के गुंडों ने आज फिर नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला किया है। इसका वीडियो भी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है। आज तक नई दिल्ली विधानसभा में ऐसी हरकत कभी नहीं हुई थी। इस विधानसभा में कई हाईप्रोफ़ाइल लोग और अधिकारी रहते हैं। यहां चुनाव आयोग का ऑफ़िस भी है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “प्रवेश वर्मा भी जब वहां प्रचार कर रहे होंगे तो यह देख कर बौखला गए होंगे कि कैसे इतना पैसा बांटने के बाद भी जनता पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल के साथ है। इसी बौखलाहट में बीजेपी ने केजरीवाल पर अटैक कराया है। उन्होंने कहा, “यह अटैक निंदनीय है। पर बीजेपी अपनी हरकतों पर फ़िर से उतारू है। वह किसी भी तरह से नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण इलेक्शन नहीं होने देना चाहती. चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं।
Check Also
डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च की अपनी क्रिप्टोकरेंसी
वशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से कुछ नया करने के लिए जाने …