लोकसभा सांसद पंकज चौधरी बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए पंकज चौधरी को जिम्मेदारी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, ये कहते हुए मुझे खुशी हो रही है कि सर्वसम्मति से पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंकज चौधरी को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, निश्चित रूप से पार्टी को उत्तर प्रदेश में और अधिक मज़बूत करने में उनका अनुभव और उनकी कार्य कुशलता काफ़ी मददगार साबित होगी।
पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखि़ल करने वाले इकलौते नेता थे। शनिवार को पंकज चौधरी ने जब अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया तब इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रस्तावक थे।
पंकज चौधरी का जन्म 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में हुआ। वह गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। राजनीति में आने से पहले उनका पारिवारिक और सामाजिक आधार मज़बूत रहा है। परिवार में पत्नी भाग्यश्री, एक बेटा रोहन और एक बेटी हैं।
पंकज चौधरी ने साल 1989 में गोरखपुर नगर निगम के पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। वो साल 1990 में बीजेपी की ज़िला कार्य समिति के सदस्य बने और उसी साल उप महापौर भी बन गए थे।
साल 1991 में महाराजगंज लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुने गए। इसके बाद 1996 और 1998 में फिर संसद पहुंचे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

ज़मीन के विवाद मे चाचा ने भतीजे को. जमकर पीटा

करेंट मीडिया न्यूज़ शहज़ाद अहमद खान मलिहाबाद। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के देवीखेड़ा गांव निवासी युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *