मलिहाबाद । शहज़ाद अहमद खान । मलिहाबाद तहसील में लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का गुरूवार को मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को हाइवे के निर्माण कार्य में सुस्ती दिखाई पड़ी। यह देखकर उनका पारा हाई हो गया। जिसके बाद मंडलायुक्त ने एनएचआई के अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं। कहा कि निर्माणकार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए मई तक सिविल कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। अन्यथा लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
दरअसल मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब को लगातार एनएचआई के कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर मंडलायुक्त ने लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणकार्य का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान मंडलायुक्त ने मलिहाबाद चौराहे व रहीमाबाद चौराहे के निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर परियोजना निदेशक (पीडी) सौरभ चौरसिया से फोन पर संपर्क किया। मंडलायुक्त ने पीडी को जमकर लताड़ा। जिसके बाद मंडलायुक्त ने ठेकेदार को हाइवे के निर्माण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जैकब ने कहा कि अगर अतिरिक्त जनबल की आवश्यकता है, तो संख्या बल को बढ़ाते हुए मई में निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। बावजूद इसके तय समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तब कार्यदायी संस्था समेत लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।
