मनीष सिसोदिया की संपत्ति ईडी ने जब्त की

नई दिल्ली । ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कुछ और लोगों की करीब 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी तौर पर जब्त कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया पर बताया है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढाल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा समेत कुछ और लोगों की करीब 52.24 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। निदेशालय के अनुसार इस मामले में अब तक 128.78 करोड़ रुपये की संपत्ति और अन्य चीजें जब्त की जा चुकी हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ निदेशालय के पास कोई सबूत नहीं है इसलिए उन्होंने उनकी दो संपत्तियों को जब्त किया है। इनमें से एक 2005 में गाजियाबाद के वसुंधरा में 5 लाख रुपये में खरीदा गया फ्लैट और दूसरा दिल्ली के मयूर विहार में 2018 में 65 लाख रुपये में खरीदा गया उनका फ्लैट शामिल है। पार्टी का कहना है कि ये दोनों ही फ्लैट दिल्ली की आबकारी नीति आने से सालों पहले खरीदे गए थे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है कि उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त हो गई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ईडी के 3 जुलाई के जिस आदेश के तहत संपत्ति जब्त की गई हैं, उसके अनुसार मनीष का एक बैंक अकाउंट और दो फ्लैट जब्त हुए हैं। उनके बैंक में 11 लाख रुपये हैं। वहीं जिन दो फ्लैटों की बात है उनमें से एक की कीमत 5 लाख और दूसरे की 65 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की संपत्ति कुल 81 लाख रुपये की है और ये साफ है कि बीजेपी और पीएम झूठ फैला रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता जेल जाने के बाद भी बीजेपी में नहीं जाते। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके लिखा है कि ‘प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आपने ईडी के जरिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *