Manoj Kumar

नहीं रहे मनोज कुमार

मुंबई । पाकिस्तान के ऐबटाबाद का वह हरिकिशन जो बंटवारे के बाद भारत आ गया था । उसकी फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश ने उसको मुबंई पहुंचाया जहॉं हरिकिशन ने मनोज कुमार बनकर अपने चाहने वालों को बेशुमार फिल्में दी । भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार ने लंबा सिनेमाई सफ़र तय किया है। नौ अक्तूबर 1956 को फ़िल्मों में हीरो बनने का सपना लिए 19 साल का एक नौजवान दिल्ली से मुंबई आया। साल 1957 में अपनी पहली फ़िल्म फ़ैशन में 19 साल के इस युवक को 80-90 साल के भिखारी का छोटा सा रोल मिलता है। इस नौजवान का नाम था हरिकिशन गोस्वामी था, जो बाद में मनोज कुमार के नाम से मशहूर हुए।
हरिकिशन ने इसके बाद कुछ और फ़िल्मों कीं, जिसमें मीना कुमारी जैसे बड़े सितारों के साथ चंद सीन करने को मिलते थे. मानो हरिकिशन के सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा हो। आखिरकर साल 1961 में मनोज कुमार को बतौर हीरो ब्रेक मिला फ़िल्म कांच की गुड़िया से। इसके अगले ही साल विजय भट्ट की फ़िल्म ‘हरियाली और रास्ता‘ ने मनोज कुमार की ज़िंदगी का रास्ता ही बदल दिया।
करीब 40 साल के लंबे फ़िल्मी करियर में मनोज कुमार ने फ़िल्मों में काम भी किया और ख़ुद फ़िल्में बनाई भी। मनोज कुमार अक़सर अपने इंटरव्यू में फ़िल्मों में दिलचस्पी जगने का किस्सा सुनाते रहे हैं। बचपन में हरिकिशिन ने दिलीप कुमार (1949) की फ़िल्म शबनम देखी थी। उस फ़िल्म में दिलीप कुमार का नाम था मनोज कुमार. बस बचपन से ही उन्हें फ़िल्मों की दुनिया और मनोज कुमार नाम दोनों पसंद आ गए। यानी 12-13 साल की उम्र में ही तय हो गया कि हीरो बनना है और फ़िल्मी नाम होगा मनोज कुमार।
माला सिन्हा के साथ 1962 में आई हरियाली और रास्ता मनोज कुमार के करियर की पहली सिल्वर जुबली हिट थी। इसके बाद मनोज कुमार ने सायरा बानो, वैजयंतीमाला, आशा पारेख के साथ कई हिट रोमांटिक फ़िल्में कीं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर समस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published.