Breaking News

एलडीए के रजिस्ट्री कैम्प में 592 आवंटियों ने किया आवेदन

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये गये विशेष निबंधन शिविर में कुल 592 आवंटियों ने रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया है। जिनमें से रजिस्ट्री की 384 फाइलें तैयार कर ली गयी हैं। अब 02 एवं 03 अप्रैल को कैम्प में रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में निबंधन पंजीयन की कार्यवाही सम्पादित करायी जाएगी।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। जिनमें से कई आवंटियों ने अभी तक सम्पत्ति की रजिस्ट्री नहीं करायी है। इसके दृष्टिगत प्राधिकरण व निबंधन विभाग के परस्पर सहयोग से विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत दिनांक-24.03.2025 से 29.03.2025 तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में शिविर लगाया गया।

कैम्प में प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार किये गये। शनिवार देर शाम तक कुल 592 आवंटियों ने रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया। उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि 384 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री की फाइलें पूरी तरह तैयार कर ली गयी हैं। अब 02 एवं 03 अप्रैल को कैम्प के अंतिम दो दिनों में रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में रजिस्ट्री की कार्यवाही पटल पर ही सुनिश्चित करवायी करायी जाएगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा तथा जननायक श्री राहुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.