पार्टी संगठनों को मज़बूूत करने के लिए मायावती हुई सक्रिय

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती द्वारा, देश के विभिन्न राज्यों में पार्टी संगठन की मजबूती तथा पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि के सम्बंध में पार्टी के सीनियर व ज़िम्मेदार लोगों के साथ गहन समीक्षा बैठक का सिलसिला जारी रखते हुए, आज उन्होंने महाराष्ट्र पार्टी यूनिट के कार्यकलापों की गहन समीक्षा की तथा पुराने टास्क को पूरा करने में आई कमियों को दूर करके अपने मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को जमीनी हकीकत में उतारने के लिए पूरी लगन व तैयारी के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया और उसके लिए कुछ नए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की कर्मभूमि के अलावा उनके संघर्षपूर्ण जीवन से अभिन्न तौर से जुडे होने के कारण महाराष्ट्र राज्य का ख़ासकर बी.एस.पी. के लिए विशेष लगाव और महत्त्व है। यहाँ उल्लेखनीय है कि बाबा साहेब के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के रूके पड़े कारवाँ को ज़िन्दा करके उसे आगे बढ़ाने के लिए मान्यवर श्री कांशीराम जी ने अपना सब कुछ त्याग कर बामसेफ, डीएस-4 व बी.एस.पी के जन्मदाता एवं संस्थापक बने और उन्होंने अपना काफी समय वहाँ पार्टी व मूवमेन्ट को दिया, जिससे समाज में एक नई जागृति जरूर पैदा हुई।
किन्तु बड़े दुःख की बात है कि बी.एस.पी. एक पार्टी व मूवमेन्ट के रूप में उस बड़े राज्य में उतनी प्रभावी नहीं बन पाई है जितना कि उसे आगे बढ़कर राजनीति का बैलेन्स आफ पावर वहाँ अब तक जरूर बन जाना चाहिए था। यह विभिन्न जातिवादी विरोधी पार्टियो के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि के घिनौने हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही दलितों व बहुजन समाज के खुद ही सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके अपना उद्धार स्वयं करने की चाह के प्रति समुचित जागरुकता का अभाव ही माना जाएगा, जबकि सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का ऐसा मिशनरी कार्य करना परमपूज्य बाबा साहेब डा. अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिसके लिए अब उठ खड़े होना होगा।
मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र 48 लोकसभा व 288 विधानसभा सीटों वाला बड़ा राज्य है जहाँ एससी, एसटी और ओबीसी समाज की अहम् ज़िम्मेदारी बनती है कि उनके सम्पूर्ण हित, कल्याण एवं उन्नति के लिए बाबा साहेब डा. अम्बेडकर ने जो अनेकों प्रावधान संविधान में किये हैं उन्हें जमीनी हकीकत में बदलने के लिए सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, क्योंकि आजादी के बाद के लम्बे वर्षों के इंतजार के बाद भी इन वर्गों की सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक हालात में आपेक्षा के अनुसार सुधार नहीं हो पाया है और उनका जीवन अभी भी शोषित, उपेक्षित व लाचार बना हुआ है। यह सब बहुजन समाज की अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी को ही दर्शाता है, जबकि बी.एस.पी. की इस दौरान अब तक उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में चार बार सरकार बनी है और जिस दौरान इन वर्गों के हर क्षेत्र में हित, कल्याण व उत्थान के कीर्तिमान को यहाँ पूरे देश ने देखा है तथा जिस सफलता को ख़ासकर महाराष्ट्र जैसे राज्य में दोहराने की जरूरत है।
इसीलिए महाराष्ट्र राज्य में ख़ासकर आगामी लोकसभा आमचुनाव तथा उसी के साथ ही वहाँ विधानसभा के आमचुनाव के भी होने की संभावना को लेकर विशेष लगन व तैयारी की जरूरत है, जिसके लिए पूरे तन, मन, धन से अभी से ही सभी को लग जाना होगा।
इस कार्य में खासकर गुलाम मानसिकता रखने वाले प्रभावशाली लोगों को भी अपनी पार्टी व मूवमेन्ट में तरजीह/महत्त्व नहीं देने की सख्त हिदायत करते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि क्योंकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट ने खासकर महाराष्ट्र ने ऐसे तत्वों से बहुत धोखा खाया है और जिसकी वजह से उनका मानवतावादी मूवमेन्ट वहाँ आज भी हर तरफ बिखरा पड़ा है, जिसे संगठित व एकजुट करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी बी.एस.पी. के लोगों के कंधे पर है, जिसमें अब और कोताही करने की कतई कोई गुंजाइश नहीं है।
साथ ही, महाराष्ट्र में अनवरत जारी राजनीतिक उथल-पुथल वाले हालात का संज्ञान लेते हुए सुश्री मायावती जी ने कहा कि सरकार व विपक्ष के बीच तथा साथ ही दोनों गठबंधनों के बीच भी आपस में उठापटक, आपसी वैमनस्य व राजनीतिक स्वार्थ का जो खेल लगातार चल रहा है उससे उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता के कारण उस महत्त्वपूर्ण राज्य में खासकर आमजन का हित, कल्याण व विकास बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जातिवाद व साम्प्रदायिकता भी वहाँ चरम पर पहुंच कर सभी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है।
इसके अलावा, बड़ी आबादी वाले महाराष्ट्र राज्य में स्वंय को दलित व बहुजन समाज के हितों की रक्षक मानने वाली गुलाम मानसिकता रखने वाली तत्वों की लगातार बनी दुर्दशा का विशेष तौर से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे में करोड़ों गरीबों व उपेक्षितों का वास्तविक भला वहाँ कैसे संभव है? यही कारण है कि लोगों का उन पर विश्वास का अभाव है, जिस कमी को पूरा करने की ख़ास जिम्मेदारी बी.एस.पी के लोगों की बनती है तथा चुनावी सफलता इस कार्य को और ज्यादा तेजी और मजबूती प्रदान कर सकती है। मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ लोगों पर नई जिम्मेदारी आवंटित करते हुए कहा कि समस्त गरीबों, वंचितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं उनके परम अनुयाई मान्यवर श्री कांशीराम जी के हिसाब से राजनीतिक शक्ति के रूप में उभर कर वहाँ सरकार में अपना मुकाम बनाने के लिए अपने तन, मन, धन की कोई भी कुर्बानी कम ही होगी। देश और महाराष्ट्र राज्य को भी ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ जैसा कल्याणकारी विकास एवं न्याय व्यवस्था के लिए समतामूलक अम्बेडकरवादी सोच वाली राजनीति व सरकार की सख्त ज़रूरत है। इसीलिए बी.एस.पी. की ऐसे ही जनहित की बेहतर बदलाव वाले सिद्धान्त व कार्यों पर लोगों को एकजुट करने पर गांव-गांव में कैडर के आधार पर काम करना है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान

शाहजहांपुर। मो0 आफाक। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.