लखनऊ। तारिक खान । मौलाना राबे हसनी नदवी जबसे इस दुनिया से रुख्सत हुए है तबसे लगातार पूरे मुल्क व पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों द्वारा उनको अलग-अलग तरह से याद करने का सिलसिला जारी है । इसी सिलसिले में 28 मई को मुम्ताज कालेज में राबे हसनी साहब पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसकी विस्तृत जानकारी देने के लिए एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया था जिसमें कान्फ्रेंस के कन्वीनर और इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि मौलाना राबे हसनी नदवी उम्मते इस्लामिया के संरक्षक थे। उनकी गिनती इस्लामी दुनिया के प्रमुख विद्वानों ंमें होती थी। वह देश विदेश के अनेक धार्मिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और साहित्यक संगठनों और संस्थाओं के प्रमुख थे। वह अनेक गुणों और उपलब्ध्यिों से संपन्न थे। साथ ही वह एक शिक्षक, उपदेशक, राष्ट्र सुधारक, लेखक और बुद्धिजीवी भी थे। मौलाना ने 70 साल दारूल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ में अध्यापन में बिताये। दुनिया भर में मौलाना के हजारों शिष्य फैले हुए हैं।
इल्मों अदब के चेहरे और चिराग हजरत मौलाना सै0 मुहम्मद राबे हसनी बहुत ही नर्म दिल, शांत स्वभाव के आलिमे दीन थे। वह मौलाना अबुल हसन अली मियाॅ नदवी के भतीजे और शिष्य थे। उन्हें मौलाना अली मियाॅ नदवी द्वारा प्रशिक्षित भी किया गया था, और मौलाना अली मियाॅ के बाद, उन्होने मौलाना के मिशन को आगे बढ़ाया। वह चुपचाप दीन और मिल्लत की सेवा करते रहें और अपना काम करते रहे। वह अरबी साहित्य के एक महान विद्वान और लेखक थे।
उपरोक्त विचार अंजुमन इस्लाह-उल-मुस्लिमीन के सचिव सै0 अतहर नबी एडवोेकेट ने इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ईदगाह में एक प्रेस कान्फ्रंेस में व्यक्त किया। यह प्रेस कान्फ्रेंस मीरे कारवाॅ हजरत मौलाना सै0 मो0 राबे हसनी नदवी के जीवन और उनकी सेवाओं के विषय पर 28 मई 2023 की कान्फ्रेंस के सम्बन्ध में आयोजित की गयी थी। इस कान्फ्रेंस की अध्यक्षता आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना खालिद सैफ उल्लाह रहमानी करेगे। साथ ही मौलाना राबे हसनी नदवी के नाम पर ओल्ड एज होम का संगे बुनियाद मौलाना रहमानी के ही हाथों रखी जायेगी। देश की अहम् हस्तियाॅ इस कान्फ्रेंस में शिरकत करेंगी। मीरे कारवाॅ हजरत मौलाना सै0 मो0 राबे हसनी नदवी-हयात और खिदमात पर कान्फ्रेंस रविवार 28 मई 2023 को मुम्ताज पी0जी0 कालेज मोहन मेकिन रोड डालीगंज में होगी। इस अवसर पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए मैनेजर मुम्ताज पी0जी0 कालेज सै0 अतहर नबी एडवोकेट ने यह भी घोषणा की कि मुम्ताज माहिरे कानून और कायद-ए-मिल्लत जफरयाब जीलानी का 17 मई 2023 को निधन हो गया। जल्द ही उनकी बहुमूल्य सेवाओं के एिल उन पर लखनऊ में अरशद मदनी साहब केे हाथों जफरयाब जीलानी नर्सिंग कालेज का शिलान्यास करेंगे। अतहर नबी एडवोकेट ने यह भी घोषणा की कि जफरयाब जीलानी के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर विशेष अंक का प्रकाशन भी किया जायेगा।
Check Also
योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव
लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …