लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 का अनौपचारिक रूप से काउंट डाउन शुरू हो गया है। छोटी बड़ी सभी राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां भी बढ़ने लगी हैं। 80 लोकसभा सीटों का वर्चस्व रखने वाला राज्य उत्तर प्रदेश राजनीतिक पार्टियों का मुख्य केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। ऐसे में अपने-अपने वोटरों को लुभाने और पार्टी की पहचान बनाने के लिए यात्राओं का दौर भी शुरू हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इसी सरगर्मी को बरकरार रखने के लिए मंगलवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलायी जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा के उप्र प्रभारी नसीम सिद्दीकी ने की। इस मौके पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नसीम सिद्दीकी ने बताया कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारने के लिए तैयारी कर रही है। जनता को जागरूक करने तथा भाजपा के कुशासन को बताने के लिए बहुत जल्द एक यात्रा निकाली जाएगी। हालांकि यात्रा का नाम पार्टी ने फिलहाल तय नहीं किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय शर्मा की अध्यक्षता में यह यात्रा निकाली जाएगी।

22 जनवरी को आयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नसीम सिद्दीकी ने कहा कि जो हो रहा है उसमें हमे कोई भी आपत्ति नहीं है क्योंकि राम तो देश के हर व्यक्ति के मन में बसे हैं। भगवान राम आस्था का विषय है राजनीति का नहीं। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को ऐसी सरकार की जरूरत है जो उन्हें रोजगार दे सके, देश की आवाम को ऐसी सरकार चाहिए जो दिनो दिन बढ़ती मंहगाई पर काबू पा सके और जनता को राहत दे सके, देश को ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की रसातल पर जाती आर्थिक स्थिति को दुरूस्त कर सके। फिलहाल केंद्र की मोदी सरकार इन सभी क्षेत्र में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी भगवान राम के नाम पर अधर्म काम कर रहे हैं। जबकि हम धर्म की राजनीति के सख्त विरोधी हैं। धर्म हर व्यक्ति की आस्था से जुड़ा विषय है जबकि राजनीति एक सामाजिक विषय है। राजनीति आवाम की भलाई के लिए होती है न कि किसी व्यापारिक घराने के लिए। मोदी जी की आस्था केवल एक व्यापारिक घराने के लिए है जिसका नाम गौतम आडानी है। ईवीएम बैन किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है जिसका काम है देश में स्वच्छ वातावरण पैदा करने के लिए स्वच्छ नियमों के तहत स्वच्छ चुनाव कराना लेकिन मोदी जी ने ईवीएम के साथ-साथ देश की संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग को भी हैक कर लिया है। नसीम सिद्दीकी ने कहा कि दरअसल मोदी जी को भगवान का आर्शीवाद न पहले कभी था न आज है उन्हें पहले भी चुनाव आयोग का आर्शीवाद था और आज भी है। ईवीएम पर बैन का समर्थन करते हुए नसीम सिद्दीकी ने कहा कि हमारी पार्टी ने एक बार नहीं कई बार ईवीएम को बैन करने की मांग की है। यदि वीवीपैट से पर्ची निकलने में स्वच्छता दिखाना है तो इसका 100 प्रतिशत प्रयोग होना चाहिए अन्यथा ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर का ही इस्तेमाल होना चाहिए और यदि ऐसा हो गया तो भाजपा पूरे देश से समाप्त हो जाएगी यह तय है।
उप्र में इंडिया एलायंस का चुनाव अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा
राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नसीम सिद्दीकी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर कहा कि हमारी पार्टी इंडिया एलायंस का एक अहम हिस्सा है इसलिए हम उप्र में अपने उम्मीदवार इंडिया एलायंस से बातचीत करने के बाद ही उतारेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे मजबूत पार्टी है ऐसे में यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यदि शिकस्त देना है तो इंडिया एलायंस प्रदेशिक नेतृत्व को ही प्राथमिकता देकर चुनाव लड़ेगी। (ज़ाहिद अख्तर/तारिक़ खान)