Breaking News

रट्टा मार पढ़ाई की अब ज़रुरत नहीं

मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान । स्टडी प्रोसेसिंग पद्धति से बच्चों को रट्टा मार पढ़ने की जरूरत नही है। इस विधि से बच्चे स्वयं चैप्टर बना खुद प्रश्न तैयार कर उनका उत्तर बनाएंगे । जिससे वह उन्हें हमेशा याद रहेगा। यह बातें बी एकलव्य के फाउंडर राकेश भटनागर ने चौधराना स्थित क्लासिक मान्टेसरी हाईस्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए कही।

नगर पंचायत के मोहल्ला चौधराना स्थित क्लासिक मान्टेसरी हाईस्कूल में शिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बी एकलव्य के फाउंडर राकेश भटनागर ने शिक्षकों सहित अध्ययनरत बच्चों को स्टडी प्रोसेसिंग पद्धति से शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस पद्धति से पढ़ाई बिल्कुल आसान है। उन्होंने कहा कि देश का हर बच्चा पढ़ना चाहता है लेकिन रटने और रटाने के चक्कर मे बच्चा डिप्रेशन का शिकार हो जाता है लेकिन उनके द्वारा जो पद्धति बताई जा रही है उसमें बच्चो को रट्टा मारने की जरूरत नही है। स्टडी प्रोसेसिंग पद्धति से बच्चे खुद प्रशिक्षक बनते है जो स्वयं से चैप्टर तैयार कर खुद ही प्रश्न तैयार कर उनके उत्तर बनाता है। जो बच्चे स्वयं से करते है वह उन्हें हमेशा याद रहता है। आत्मनिर्भर शिक्षा पद्धति से पढ़ाई करने वाले बच्चे क्रिएटिव बनते है, जो स्वयं अपने सवाल बनाकर उनका हल ढूंढते है। जिससे उनके मस्तिष्क में कुछ अलग करने की क्षमता अपने आप जागृत होती है। जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कभी भी फेल नही होते है। सेमिनार के दौरान ऋषभ भटनागर द्वारा लिखित पुस्तक पढ़ाई बोझ से बोध तक का विमोचन बी एकलव्य के फाउंडर राकेश भटनागर व क्लासिक मान्टेसरी हाईस्कूल के प्रबंधक फैसल खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी एकलव्य परिवार के सदस्य ऋषभ भटनागर, निखिल भटनागर, तृप्ति भटनागर, व गर्वित भटनागर, स्कूल के प्रधानाचार्य शाइस्ता फ़ाजिल,कोआर्डिनेटर विजय कुमार सैनी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सेन्ट मेरीस स्कूल में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान। चार दिवसीय पोषण पखवाड़े का आयोजन सेंट मेरीस स्कूल में किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.