लखनऊ। एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री के एल गुप्ता एवं केन्द्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी के लखनऊ आगमन पर लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री आर एन गर्ग के नेतृत्व में नरमू पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। लखनऊ दौरे पर आये नरमू के पदाधिकारियों में संयुक्त महामंत्री काम ओंकार सिंह ,केन्द्रीय कोषाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ,नरमू मीडिया प्रभारी काम संजय मालवीय भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभी शीर्ष नेता पहले ईन्जी विभाग ऐशबाग में गये जहां पर ट्रैकमैन साथियों के लिये नरमू द्वारा कराये गये कार्यों को बताने का काम किया गया जिसमें तमाम पदोन्नति,रिस्ट्रकचरिंग, इन्टेक कोटा, जीडीसी,के साथ साथ सेफ्टी शूज, रेन कोट, साईकिल भत्ता,आदि के लिये नरमू द्वारा किये गये प्रयासों को बताने का कार्य किया गया। ईन्जी विभाग में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। इसके बाद नरमू टीम सिगनल विभाग ऐशबाग में पहुंची जहां पर सिगनल के साथियों के लिये एआईआरएफ तथा नरमू के द्वारा कराये गये कार्यों को बताया गया जिसमें पदोन्नति, रिस्ट्रकचरिंग के साथ साथ सिगनल के कर्मचारियों के लिये सेफ्टी शू आदि के बारे में भी बताया गया। नरमू टीम की अगली पड़ाव सीडीओ आफिस का था जहॉं पर विद्युत वातायन विभाग,ट्रेन लाईटिंग तथा मैकेनिकल कैरेज विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर निम्न बिन्दुओं पर चर्चा करी गई –
1. पावरकार का संपूर्ण कार्य ठेके पर है, जबकि इसके विफल होने की दशा में रेल कर्मचारियों को दंडित करते हुये निलंबित किया जा रहा है। नरमू के शीर्ष नेताओं ने कहा कि आउटसोर्सिंग के कार्यों में विफलता होने पर रेल कर्मचारियों को दण्डित नहीं करने दिया जाएगा ।
2. विद्युत वातायन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ट्रेन एस्कॉर्टिंग का कार्य किया जाता है। अभी प्रशासन द्वारा एक पत्र जारी कर यह निर्देशित किया गया है । मैकेनिक के साथ प्राईवेट ठेकेदार का अप्रशिक्षित लेबर जायेगा जो कि सरासर गलत है। उक्त आदेश को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की गयी है।
इसके अलावा मैकेनिकल विभाग के साथियों का पदोन्नति ,एमएसीपी, आदि जो कि नरमू ने कराया है उसके बारे में भी बताया गया। सभा में मंडल पदाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ,शाखामंत्री ए के रावत, मोहम्मद नसीम,प्रवीण कुमार प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र, ,राजन सक्सेना,ज्ञानेन्द्र सिंह,मनीष कुमार, यूपी सिंह, रामबली ,लोकेश,अशोक यादव,देवेन्द्र कुमार, मुकेश मीणा आदि के साथ साथ सैकड़ो कर्मचारी साथी मौजूद रहे।
