Breaking News

जल की महत्ता को समझने की ज़रुरत-मीनू खरे

लखनऊ । स्वच्छ पानी आज की सबसे बड़ी आवष्यकता है । इसी को ध्यान में रखते हुए आकाशवाणी, लखनऊ द्वारा ‘जी-20 में भारत की अध्यक्षता के उत्सव’ श्रृंखला में 03 सितम्बर 2023 को जी- 20 वाक फॉर वाटर ‘जल के लिए चल’ का आयोजन किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 6.00 बजे होगा, जो कि 1090 चैराहा, गोमतीनगर से शुरू हो कर समतामूलक चैराहे से आइनॉक्स होते हुए गाँधी सेतु होकर 1090 चैराहे पर समाप्त होगा । मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्र इस वाक को ‘फ्लैग ऑफ’ करेंगे। इस अभियान में जल संरक्षण से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, जल दूत, गण्यमान नागरिक, मीडिया कर्मी, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी तथा स्कूली बच्चे शामिल होंगे। इस मौके पर वॉक के साथ-साथ कुलदीप सिंह चैहान और साथियों की बैंड प्रस्तुतियाँ तथा अपराजिता ग्रुप द्वारा जुम्बा एरोबिक्स का भी प्रदर्शन किया जायेगा।

आकाशवाणी, लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे ने बताया की इस अभियान का उद्देश्य पानी की कमी के बारे में जागरूकता फैलाना, जल संरक्षण के महत्व पर जोर देना और युवाओं को जागरुक करना है। मीनू खरे ने आगे बताया कि वह 100 दिन की एक विषेष श्रंखला ‘‘बूंदो की न टूटे लड़ी‘‘ आकाषवाणी रेडियो पर चलायेगी जो लोगों को पानी की महत्ता को समझाने का प्रयास करेगी । इस अभियान में हम सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है एवं इसके लिए मौके पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

घर मे घुस दबंगो ने महिला व उसके पति को पीटा

करंट मीडिया न्यूज़/शहजाद अहमद खान मलिहाबाद/लखनऊ। सरकारी नाली के विवाद को लेकर दबंगो ने एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.