लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री/प्रभारी मंत्री जनपद लखनऊ सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता वाले कार्यो तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित अब्दुल कलाम सभागार में आहूत की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सर्वप्रथम यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि यातायात के दृष्टिगत चैराहों को अतिक्रमित होने से बचाव के लिए वर्तमान में पत्रकार पुरम चैराहे पर दुकानदारों को सड़क पर समान बढ़ाकर न रखने हेतु एस एस ग्रिल रेलिंग लगाने का कार्य कराया जा रहा है, जिससे यातायात बाधित न हो। उक्त के साथ ही अवध, पालीटेक्निक, पत्रकार पुरम, बालागंज, पी जी आई व कमता चैराहे से 100 मीटर दूरी पर लाल पेंट द्वारा लाइन खींचने का कार्य भी कराया जा रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा प्रभारी मंत्री को बताया गया कि यातायात को बाधित करने वाले और नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया की यातायात नियमों का उलंघन करने वालांे के वाहनों को वीडियोग्राफी कराते हुए चालान व सीजर की कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि पत्रकारपुरम की भांति शहर के महत्वपूर्ण चैराहों पर ग्रिल लगाकर तथा वेंडिंग जोन घोषित कर यातायात को व्यवस्थित किया जाये।
खन्ना ने गौ आश्रय केंद्रों की गहन समीक्षा की। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 111 गौ आश्रय केंद्र है, जिसमंे 19 शहरी क्षेत्रों में और 92 ग्रामीण क्षेत्रों में है। सभी केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं जैसे (भूसा, हरा चारा, पेयजल) आदि की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। बीते दिनों बारिश के कारण कुछ आश्रय केंद्रों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई थी जिसका निदान करा लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या से आम जनमानस को निजात दिलाने हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्त करते हुए कण्ट्रोल रूम (ग्रामीण क्षेत्र-9335304152 एवं शहरी क्षेत्र-9219902911) बनाये गये हैं, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवारा एवं छुट्टा पशुओं की निगरानी कर उनके संबंध में संबंधित विभाग को जानकारी प्रदान करते हुए उनके संरक्षण का कार्य कराते हैं। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं उनके माध्यम से आमजनता से अपील की गई कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं के संबंध में उन्हें सूचित करें।
प्रभारी मंत्री ने आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आपरेशन कायाकल्प के तहत चिन्हित 1618 विद्यालयों के सापेक्ष 1463 विद्यालयों को संतृप्त किया जा चुका हैं। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त के अतिरिक्त स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत शहरी क्षेत्र के 136 विद्यालयों का भी कायाकल्प कराया जा रहा हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी 136 विद्यालय जिसमें स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत कार्य होना है उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए। साथ हीं जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जब भी कही दौरेध्भ्रमण पर जाए तो क्षेत्र के स्कूलों में जाकर निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्रीय भ्रमण के समय शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विद्यालयों का निरीक्षण आवश्य किया जाये साथ ही अपने क्षेत्र में स्थित पार्को के सफाई एवं रखरखाव के प्रति जागरूक रहते हुए सम्बन्धित विभाग एवं जिला प्रशासन को अपने सुझाव लिखित रूप में उपलब्ध कराये।
प्रभारी मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई की समीक्षा की। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर को नियमित रूप से स्वच्छ रखने हेतु शहर को जोनवार विभाजित कर कूड़ा संग्रहण एवं उसके डम्पिंग का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जोनवार एजेंसी के माध्यम से कूड़ा संग्रहण करने व उसको शिवरी प्लांट में डंप करने की व्यवस्था की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने कौशल विकास मिशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षित प्रशिक्षाणर्थी को सेवायोजित कराते समय सेवायोजक संस्थाओं से न्यूनतम वेतन जो शासन द्वारा निर्धारित है उसे दिलाया जाये।
जल जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल हेतु पाईप लगाने के लिए खोदी गई सड़कों का पूर्ण रिस्टोरेशन किया जाये तथा इस सन्दर्भ किये गये व्यय आदि का ब्यौरा बोर्ड पर उल्लेखित कराया जाये। इसी प्रकार ऐसे समस्त कार्य जिनमें सार्वजनिक मार्गो पर खुदाई की गयी हो, के सम्बन्धित विभाग द्वारा पूर्णतया संतोषजनक रिस्टोरेशन के उपरान्त ही उनका भुगतान किया जाये। बैठक में विधायक लखनऊ उत्तर श्री नीरज वोहरा द्वारा बताया गया कि महराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय में अवैध रूप से लोग रह रहे, जिससे वहां अध्ययन करने वाली बालिकाओं को खतरा है जिसके लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिया गया की महराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय में अबैध रूप से रह रहे लोगों को तत्काल हटाये जाये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरी एवं कटियामारी पर पूर्णतया रोक लगाने का कार्य किया जाये किन्तु आम जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। बैठक में कौशल किशोर, केन्द्रीय राज्यमंत्री आवसन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकारध्सांसद मोहनलालगंज, विधान परिषद सदस्यगण, विधायकगण, जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार, पुलिस आयुक्त श्री एस0बी0 शिरडकर, संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री उपेन्द्र अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल एवं सम्बन्धित विभाग के विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
Check Also
“शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए- राज्यपाल”
लखनऊ । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद गाजियाबाद के ग्राम मोरटी में रोटरी …