Breaking News

कोई भी जरूरतमंद पात्र व्यक्ति ना रहे वंचित-राज्यपाल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज ग्रेटर नोएडा स्थित जी.एल. बजाज एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस में आयोजित टाइम्स सम्मान-2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की और गौतम बुद्ध नगर पुलिस के जांबाज़ अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया। टाइम्स ऑफ इण्डिया और जी0एल0 बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह का उद्देश्य पुलिस बल की निस्वार्थ सेवा, अनुशासन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सार्वजनिक मंच पर मान्यता देना था। यह आयोजन उन रक्षक सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक प्रयास रहा, जो दिन-रात समाज की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। राज्यपाल जी ने टाइम्स सम्मान समारोह में पुलिस कार्यप्रणाली में निर्धारित 15 कैटेगरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही एन0सी0सी0 कैडेट को मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए उनको आगे भविष्य में भी इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।


सम्मान समारोह के अवसर पर राज्यपाल जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों से शिक्षा, नवाचार और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सजक भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं होना चाहिए, बल्कि समग्र विकास और संवेदनशील नागरिक निर्माण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की आधुनिक पुलिस कार्यप्रणाली से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज के समय में काफी मजबूत स्थिति में है। उद्योगपति पहले सुरक्षा एवं अन्य कारणों से प्रदेश में अपना उद्योग स्थापित करने में परेशानी का अनुभव करते थे। परंतु आज परिस्थितियां उसके विपरीत हैं, अब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अपने आप में एक उदाहरण के रूप में पेश हुई है और यहां पर उद्योग स्थापित करने हेतु इज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति के तहत सिंगल विंडो सिस्टम प्रणाली संचालित की गई है, जिसके माध्यम से अब उत्तर प्रदेश में बाहर से निवेश करने वाले उद्योगों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से ही सभी प्रकार की अनापत्ति पत्र शीघ्र प्राप्त हो जाते हैं, जिससे उत्तर प्रदेश में व्यापार को स्थापित करने में अब उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कमजोर वर्गों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने के संकल्प पर जोर देते हुए कहा कि हमारे प्रशासनिक अधिकारियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। जब हम इन योजनाओं को गरीब पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में कामयाब होंगे तभी गरीब वर्ग को गरीबी रेखा से बाहर निकालकर समाज में सम्मानजनक स्थान दिला सकेंगे। इसलिए जागरूकता अभियान चलाकर योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उनका लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने यातायात जागरूकता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यातायात नियमों का अभियान चला कर जनपद में पालन कराया जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आ सके।

सांसद डॉ0 महेश शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी करते हुए हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं, इसलिए हमें भी उनका सम्मान करना चाहिए। आज टाइम्स ग्रुप द्वारा पुलिस कर्मियों का जो सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए मैं टाइम्स ग्रुप को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी इसी प्रकार से यह सम्मान समारोह आयोजित होता रहेगा।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने राज्यपाल जी को गौतम बुद्ध नगर पुलिस की कार्य प्रणाली के विषय में विस्तार से बताया कि किस प्रकार गौतम बुद्ध नगर पुलिस आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आधुनिक पुलिसिंग का उदाहरण पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा कमिश्नरेट है जहां पर थानों को आईएसओ सर्टिफाइड कराया गया है। आईएसओ सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया काफी लंबी होती है जिसे पूरा करने में लगभग एक वर्ष से अधिक का समय लगा। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट उत्तर प्रदेश का पहला पुलिस कमिश्नरेट है जो आइसो सर्टिफाइड हुआ है। वर्तमान में हमारे आठ पुलिस स्टेशन आईएसओ सर्टिफाइड है।
सम्मान समारोह में विधायक श्री तेजपाल नागर, डीएम श्री मनीष कुमार वर्मा, चौयरमेन, जी0एल0 बजाज श्री रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल, टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप के सीईओ श्री मोहित जैन, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सर्कल सीजीएम श्री देवाशीष मिश्रा, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सम्मानित उद्योगपति उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जरूरतमंद किसानों को केसीसी ऋण का समय पर लाभ दें बैंक-कृषि मंत्री

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को विधानभवन में बैकांे तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.