Breaking News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने उन्नाव में ईवीएम सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

लखनऊ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय उन्नाव का निरीक्षण कर ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा और पारदर्शिता ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की आधारशिला है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा गार्ड कक्ष सहित ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने पूर्व की सीसीटीवी फुटेज तथा गार्ड रजिस्टर का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि सभी कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहें और उनकी रिज़ॉल्यूशन गुणवत्ता उच्च स्तर की हो ताकि रिकॉर्डिंग पूरी तरह स्पष्ट रहे। स्ट्रांग रूम में ईवीएम और अन्य उपकरणों की सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि वे वर्षा, सीलन, दीमक आदि से पूरी तरह सुरक्षित रहें। स्ट्रांग रूम की वायरिंग, प्रकाश व्यवस्था तथा अग्निशमन यंत्र पूरी तरह क्रियाशील स्थिति में हों।
श्री रिणवा ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है, यहां किसी भी स्तर पर लापरवाही कदापि न हो। सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति की नियमित जांच अनिवार्य रूप से की जाए।
निरीक्षण के दौरान श्री रिणवा ने उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि भारत का निर्वाचन तंत्र विश्व के अन्य देशों की अपेक्षा अधिक पारदर्शी एवं सशक्त है। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाता सूची से सम्बन्धित सुझाव राजनैतिक दलों से समय-समय पर प्राप्त कर उन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील कुमार गोंड सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जरूरतमंद किसानों को केसीसी ऋण का समय पर लाभ दें बैंक-कृषि मंत्री

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को विधानभवन में बैकांे तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.