इस्लामाबाद । इस्लामाबाद के आईजी ने एक बयान में कहा है कि इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हालात ‘नॉर्मल‘ हैं। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि धारा 144 लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी के नेता फवाद चैधरी ने एक ट्वीट में कहा, पूर्व पीएम इमरान खान को अदालत परिसर से उठा लिया गया. वकीलों और आम लोगों को टॉर्चर किया गया। इमरान खान को अज्ञात लोग अज्ञात लोकेशन पर ले गए हैं। इस्लमाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने गृह सचिव और आईजी को आदेश दिया है कि वो 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश हों। और अदालत को बताएं कि किस केस में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है । जस्टिस उमर फारुक़ ने कहा कि अगर कार्यवाही करनी पड़ी तो मंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ भी कार्यवाही होगी ।
