बलिया । वैसे तो पुलिस पर हमेशा से यह आरोप लगते रहे हैं कि पुलिस अपने लोगों पर कार्यवाही नहीं करती है । लेकिन यह बात उसम समय गलत साबित हो गई जब बलिया में एडीजी वाराणसी और डीआईजी आज़मगढ़ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपनी पुलिस को ही रंगे हाथ पकड़ लिया ।
बलिया में एडीजी वाराणसी और डीआईजी आज़मगढ़ की कार्यवाही में नरही थाने में तक़रीबन 1.50 करोड़ रुपये महीने की अवैध वसूली की बात सामने आई है। इस मामले में एडीजी की टीम ने तक़रीबन 22 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो पुलिस वाले भी शामिल हैं. जबकि कई पुलिस वाले फ़रार बताए जा रहे हैं।
इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि ये लोग ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे। इनके साथ कई दलाल भी थे जो बलिया के भरौली बार्डर पर ट्रकों को रोककर पहले तलाशी लेते थे फिर उनसे पैसे लेकर जाने देते थे।
इस ख़बर के सामने आने के बाद यूपी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में हो रहा है नया खेल पहले होता था ‘चोर-पुलिस’और भाजपा राज में हो रहा है ‘पुलिस-पुलिस’. ये है अपराध के खिलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस का भंडाफोड़.”।
हालांकि, राज्य सरकार इसे भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ बड़ा क़दम बता रही है। सरकार ने बलिया में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती भी कर दी है। डीआईजी ने नए एसपी के साथ पुलिस महकमे की बैठक की है। बिहार के बक्सर से आने वाले ट्रक भरौली बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते थे लेकिन पुलिस के मुताबिक, इससे पहले ट्रक ड्राइवरों से सांठगांठ की जाती थी।
हर ट्रक से पैसा पहले तय कर लिया जाता था जो पुलिस को पैसे देता था वो ट्रक आसानी से पास हो जाता था। पुलिस के मुताबिक़, तक़रीबन 1000 ट्रक रोज़ाना इस बॉर्डर से पास होते हैं। सूत्रों के अनुसार डीआईजी ने ख़ुद बताया है कि हर ट्रक से 500 रुपये लिए जाते थे। एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त में बताया कि बॉर्डर पर लाल बालू , शराब और जानवरों की तस्करी होती रही है लेकिन इतने बड़े पैमाने पर धरपकड़ पहली बार पुलिस ने ही की है।
बॉर्डर के थाने पहले से ही बदनाम रहे हैं। प्रदेश सरकार की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि इस अवैध वसूली की बात सामने आने के बाद राज्य सरकार ने सख़्त कार्रवाई की है और ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टालरेंस का नतीजा है। वाराणसी ज़ोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्ण खलासी बनकर रात में 1.30 बजे ट्रक पर सवार हुए और यूपी-बिहार सीमा पर भरौली नाके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और जब पुलिसवालों ने ट्रक को रोककर पैसे मांगे तभी एडीजी के साथ चल रही टीम ने पुलिसवालों और दलालों को पकड़ लिया।
इस एक्शन से पुलिसवाले ही निशाने पर थे। अचानक इस कार्रवाई से पुलिस के जवान और दरोगा भागने लगे जिसमें जानकारी के मुताबिक़ नरही के थानाध्यक्ष फ़रार होने में कामयाब रहे लेकिन कुछ लोग पकड़ लिए गए. नरही और कोरंटाडीह के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक़, इस अभियान की तैयारी कई दिन पहले की गई थी और डीजीपी प्रशांत कुमार को शिकायत मिली थी कि बक्सर से आने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। इसके बाद इस मामले की रेकी निचले स्तर के अफ़सरों ने की जिसमें शिकायत को सही पाया गया और फिर एडीजी की अगुवाई में 24 सदस्यीय पुलिस टीम ने छापा मारा था। इस मामले में अहम सबूत के तौर पर दो नोटबुक भी मिली है जिसमें कई महीनों की वसूली का राज़ बंद है।
पुलिस के बयान के मुताबिक़, एडीजी की टीम ने 22 लोगों को गिरफ़्त में लिया है जिसमें दो पुलिस वाले भी हैं. लेकिन मौक़े से एसओ और दरोगा फ़रार हो गए इस मामले में नरही थाने के इंचार्ज पन्नेलाल समेत नौ पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है और सबके खि़लाफ़ मुक़दमा भी लिख दिया गया है। एडीजी की टीम के साथ आज़मगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण भी थे। वैभव कृष्ण ने मीडिया से कहा, जब से जानकारी मिली उसके बाद रेकी की गयी और जब मामला कन्फर्म हुआ तभी रेड करने का फ़ैसला किया गया ये फ़ैसला सीक्रेट रखा गया था।
इस अभियान की जानकारी बलिया के एसपी को भी नहीं दी गयी थी ताकि किसी को भनक ना लगे बल्कि स्थानीय एसपी को भी रेड के बाद जानकारी मिली तो वो इसके बाद ही मौके पर पहुचे थे। अब देखना यह होगा कि इन तेज तर्रार अफसरों की मेहनत जो उनके खुद के विभाग के खिलाफ ही है कहॉं तक कामयाब होगी और मुख्यमंत्री योगी जी की जीरो टॉलरेंस की नीति इन आरोपियों को सज़ा दिलवा पायेगी।