Breaking News

अंधे हत्याकांड को पुलिस ने सुलझाया ,प्रेमी जगदीश ही निकला रानी का हत्यारा

ललितपुर। सूरज सिंह । बीते बुधवार को शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में एक महिला का शव प्लास्टिक की बोरी में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्लास्टिक की बोरी से महिला के शव को बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो वहीं पंचनामा से मिले तथ्यों के आधार पर महिला के हाथ पर लिखे आर-जगदीश को प्रमुख सुराग मानकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्र किये तो वहीं आलाधिकारियों ने मौका मुआयना किया। मृतका की शिनाख्त के लिए सभी थानों, पीआरवी, चौकी प्रभारियों व नदी किनारे रहने वाले लोगों व ग्राम प्रधानों से जानकारी जुटाई गयी। शिनाख्त का काम कुछ समय में ही पूरा हुआ, जिससे मृतका की शिनाख्त ग्राम करमई निवासी रानी रैकवार पत्नी नरेन्द्र के रूप में की गयी। अब पुलिस महिला की हत्या से जुड़े तथ्यों की पड़ताल में जुटी थी। जिसके लिए इस अंधे हत्याकाण्ड के जल्द खुलासे को लेकर एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी, एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के निर्देशीनुसार एएसपी कालू सिंह व सीओ तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में चार टीमों में थाना बार पुलिस, स्वॉट, सर्विलांस और अन्य थाना-चौकियों की पुलिस का गठन किया गया। जांच-पड़ताल के दौरान प्रकाश में आये करमई गांव के ही जगदीश रैकवार पुत्र मूलचंद्र उर्फ मुलुआ को पुलिस ने ग्राम डुलावन की नहर पुलिया के पास से धर दबोचा। इधर पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर जगदीश रैकवार के खिलाफ मु.अ.सं. 248/2025 धारा 103 (1), 238 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पकड़े गये अभियुक्त जगदीश रैकवार ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का नरेन्द्र रैकवार उसका मित्र था, जिस कारण उसका नरेन्द्र के घर आना-जाना होता रहता था। इसी बीच उसके व नरेन्द्र की पत्नी रानी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया, जो कि एक वर्ष से चल रहा था। रानी का नरेन्द्र से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसके बाद रानी अपने पति व दोनों बच्चों को छोड़कर उसके साथ आकर रहने लगी। यही कारण रहा कि जगदीश की शादी परिजनों ने कहीं और तय कर दी। शादी तय होने के बाद उसका रानी से मनमुटाव हो गया। पीड़ित ने बताया कि रानी ने इंस्ट्राग्राम के जरिए मध्य प्रदेश के जिला अशोकनगर निवासी यशवन्त गुर्जर से दोस्ती की और बात करने लगी, जिससे उसका विवाद भी रानी से हुआ। करीब 25 दिन पहले रानी उसे बिना बताये यशवंत के साथ चली गयी। इस बात से आक्रोशित होकर उसने रानी की हत्या की योजना बना डाली। योजना को अंजाम देने के लिए उसने रानी को वापस आने के लिए धमकाया। 6 जुलाई को रानी उसके साथ शहर के मोहल्ला नई बस्ती आ पहुंची, जहां वह किराए पर रहने लगा। जगदीश ने बताया कि जब उसने रानी को यशवन्त के पास जाने का विरोध किया तो रानी नहीं मानी। इसी दौरान उसका रानी से विवाद हो गया। रानी की हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए उसने यू-ट्यूब पर जानकारी जुटाई और गूगल के जरिए कीटनाशक खरीदी। अगले दिन 7 जुलाई को उसने कोल्ड ड्रिंक्स में कीटनाशक मिलाकर रानी को पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद उसने रानी के शव के हाथ-पैर बांधकर बोरी में रखकर मोटर साइकिल के जरिए चीरा गांव के पास से निकली शहजाद नदी में फेंक दिया। तदोपरान्त उसने 8 जुलाई को रानी के फोन से यशवन्त व रानी की रील इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दी, जिससे ऐसा प्रतीत हो कि रानी यशवंत के साथ है और रानी की पहचान हो तो पुलिस का शक यशवन्त पर जाये। घटना को अंजाम देकर वह ग्राम करमई जाकर ही रहने लगा। पुलिस ने जगदीश के पास से एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त कीटनाशक दवा की शीशी बरामद की है।
इस अंधे हत्याकाण्ड को सुलझाने में बार थानाध्यक्ष अजमेर सिंह, उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह, चिगलौआ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजीव धामा, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक अतुल तिवारी व सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक अरूण पवार शामिल रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

इंडिया’ गठबंधन की बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली । इंडिया गठबंधन की बैठक शनिवार, 19 जुलाई को शाम सात बजे ऑनलाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.