Breaking News

“मिलावटखोरों की गुंडागर्दी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

ललितपुर । सूरज सिंह । नकली घी सप्लाई करने वाले मिलावटखोरों की दबंगई आखिरकार पुलिस की सख्ती के आगे टिक नहीं पाई। शनिवार को पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले डेयरी संचालक विशाल साहू और विकास साहू को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है।
यह वही आरोपी हैं जिन्होंने भारत समाचार के संवाददाता संजीव नामदेव पर उस समय हमला किया था जब उन्होंने नकली घी की खबर प्रसारित की थी और फूड विभाग ने सैम्पल भरने की कार्रवाई की थी।

पत्रकार संजीव नामदेव ने अपनी तहरीर में बताया कि उन्होंने 7 नवम्बर को साहू दूध डेयरी में नकली घी की बिक्री का खुलासा करते हुए खबर चलाई थी। खबर के प्रसारण के बाद फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर घी का सैम्पल भरा था।
इसी बात से बौखलाए डेयरी संचालक विशाल साहू व विकास साहू, अपने 3-4 साथियों के साथ 8 नवम्बर की दोपहर करीब 1 बजे पत्रकार को रास्ते में रोककर गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने कहा कि “हमारा ₹50,000 का नुकसान तुम्हारी खबर से हुआ है, अब इसकी कीमत तुम्हें चुकानी होगी!”
इसके बाद आरोपियों ने खौलते घी से जलाने की कोशिश की, और असफल होने पर पतीले से सिर पर वार कर जान से मारने का प्रयास किया। घायल पत्रकार ने किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस को सूचना दी।
पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशाल साहू, विकास साहू और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 352, 115(2), 119(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी मो. मुश्ताक के आदेश पर एएसपी कालू सिंह व सीओ सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी अनुराग अवस्थी की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल सूरज कुमार शामिल रहे।
पत्रकारों में आक्रोश -उच्चस्तरीय जांच की मांग
घटना के बाद जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रेस क्लब व विभिन्न मीडिया संगठनों ने एकजुट होकर कहा कि “यदि पत्रकारों पर हमला करने वाले ऐसे मिलावटखोरों को सख्त सजा नहीं दी गई, तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कैसे सुरक्षित रहेगा?”
पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री व डीजीपी से इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला सिर्फ एक पत्रकार पर हमला नहीं, बल्कि सच्चाई लिखने वाले हर कलम पर हमला है। ललितपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि “अब कोई भी दबंग या व्यापारी पत्रकारों पर आंख उठाने से पहले सौ बार सोचेगा क्योंकि कानून का डंडा हर गलत करने वाले तक पहुंचेगा!

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पुलवामा के शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी- अजय राय

लखनऊ। पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की छठी वर्षी के मौके पर उत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *