वॉशिंगटन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं और भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के अमेरिकी राजधानी पहुंचे। उन्होंने एक्स पर लिखा, “कुछ समय पहले वॉशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने को लेकर ख़ुश हूं.”।
अमेरिका की राजधानी में स्थित यूएस प्रेसिडेंशियल गेस्ट हाउस, ब्लेयर हाउस में ठहराया गया है। इस समय अमेरिका में ज़बरदस्त वाली ठंड पड़ नही है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, इस ठंड में गर्मजोशी भरा स्वागत! वॉशिंगटन डीसी में इस ठंड के बावजूद, भारतीय समुदाय ने मेरा विशेष स्वागत किया. उनका आभार है।
अपने दौरे को लेकर मोदी ने लिखा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने को लेकर उत्साहित हूं। हम दोनों देश अपने लोगों और अपनी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”।
ट्रंप से मुलाक़ात से पहले उन्होंने अमेरिकी ख़फ़िया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड से मुलाक़ात की. बुधवार को तुलसी गबार्ड को अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस बनाए जाने की पुष्टि की गई। ट्रंप और मोदी की मुलाक़ात में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, टेक्नोलॉजी और आप्रवासन मुद्दे पर बातचीत होने की संभावना है। इसके अलावा टैरिफ़ को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है।