अज़रबैजान। अज़रबैजान के जहाज़ के हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें विमान दुर्घटनाग्रस्त होते दिख रहा है। उस मामले में अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के हवाई क्षेत्र में एक ‘’दुखद घटना’’ को लेकर अज़रबैजान के राष्ट्रपति से माफ़ी मांगी है। दरअसल अज़रबैजान का एक यात्री विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमले से बचाव के लिए अपने एयर डिफेंस का इस्तेमाल किया था।
हालांकि शनिवार को पुतिन ने बयान जारी करते हुए ये नहीं कहा कि अज़रबैजान के इस विमान को गिराने में रूस की भूमिका थी। अज़रबैजान का एक विमान बुधवार को कज़ाख़स्तान के अकताऊ शहर में नीचे की ओर जाते वक़्त हादसे का शिकार हो गया था। जैसे ही ये विमान नीचे उतरा इसमें आग लग गई थी।
उस वक़्त वह दक्षिणी रूस से मुड़ कर आ रहा था। दक्षिणी रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमले हो रहे थे और रूसी वायुसेना उसे रोकने में लगी थी। इस विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी।
Check Also
मेरा भरोसा सीएम आवास में है शिवलिंग-अखिलेश यादव
लखनऊ। इस समय देश में लगातार मस्जिदों के नीचे खुदाई करने को लेकर लगातार सियासत …