Breaking News

पुवायाँ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर। मो0आफाक। जनपद शाहजहॉपुर के थाना पुवायां क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुवायाँ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े प्रकरण में वांछित चल रही अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भंवरे के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ प्रवीण मलिक के पर्यवेक्षण में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 नवम्बर 2025 को ग्राम भिलावा निवासी वादी करण सिंह ने थाना पुवायाँ में तहरीर दी थी कि मुकदमे में राजीनामा न करने पर उसके पुत्र देवेश की हत्या कर दी गई। उसने सरोजनी, बब्लू, अवधेश और शिव सिंह के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस संबंध में थाना पुवायाँ में मु०अ०सं० 846/25 प्रारम्भ में धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज हुआ था। जिसे विवेचना में साक्ष्य मिलने पर धारा 108 बीएनएस में परिवर्तित कर दिया गया। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मामले में वांछित अभियुक्ता सरोजनी देवी, निवासी ग्राम उदारा, अपने घर पर मौजूद है और शीघ्र कार्रवाई करने पर पकड़ी जा सकती है। सूचना पर तुरंत टीम रवाना हुई और ग्राम उदारा में दबिश देकर महिला उपनिरीक्षक की मौजूदगी में सरोजनी देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्ता को उसके विरुद्ध धारा 108 बीएनएस के अपराध से अवगत कराया गया और उसे समय लगभग 12-05 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। बाद में उसे थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की गई तथा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

“आदाब अर्ज़ लखनऊ” ने साहित्यिक गोष्ठी का किया आयोजन

लखनऊ। “आदाब अर्ज़ लखनऊ” के अंतर्गत आज मोहतरमा नसरीन हामिद हाउस,ख़ुर्रम नगर रोड, लखनऊ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *