लखनऊ । उत्तर प्रदेश कौमी तंजीम की जानिब से दसवीं मोहर्रम पर अजादारों के लिए भाईचारा सबील व शरबते-मोहब्बत कैंप लखनऊ के खदरा क्षेत्र में लगाया गया है जिसमें बड़ी तादाद में अजादारों ने शरबत व खिचड़ा का तबर्रूक लिया। कैंप में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री राज बहादुर, पूर्व जिला जज बी डी नकवी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस मेडिकल सेल के अध्यक्ष डॉक्टर जियाराम वर्मा, कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तालिब अली, प्रदेश उपाध्यक्ष व शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद आलम, भारत सरकार की पूर्व अधिकारी श्रीमती आयशा खान, मौलाना अकरम नदवी, प्रमुख समाजसेवी मुज्तबा खान, हकीम सज्जाद आलम, इशरत अली खान, मोहम्मद इरशाद उर्फ गुड्डे नवाब, श्रीमती सुल्ताना बानो, श्रीमती राशिदा रिजवान, मोहम्मद इरशाद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कैंप का आयोजन कौमी तंजीम के प्रदेश सचिव इशरत अली खान ने किया था।