मुबंई । राहुल गांधी जबसे अमेरिका की यात्रा पर गए हैं तब से वह बीजेपी के निषाने पर है । बीजेपी लगातार यह आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी विदेष्ी धरती पर देष का अपमान कर रहे हैं । इसी सिलसिले में राहुल गांधी षिवसेना सासंद संजय राउत ने राहुल गांधी का खुल कर समर्थन किया । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में सभाएं कर रहे हैं उन सभाओं में जनता का भारी रिसपांस मिल रहा है । जो लोग राहुल का भाषण सुनने आ रहे हैं वह भाड़े के टट्टू नहीं हैं । वह कोई इवेन्ट नहीं है लोग अपने आप आ रहे हैं । राहुल गांधी सचिन तेदुलकर व विराट कोहली की तरह फार्म में बैटिंग कर रहे है । उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट छीन लिया गया उनको घर छोड़ना पड़ा । इसके बावजूद राहुल गांधी देष व विदेष में लड़ाई लड़ रहे है । राहुल गांधी का कहना सही है कि संकट भी एक मौका होता है । विदेषी धरती पर देष के अपमान के सवाल पर राउत ने कहा कि मोदी जी भी तो यही करते आएं हैं ।
Check Also
चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान
शाहजहांपुर। मो0 आफाक। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से …