चंडीगढ़। हरियाणा के सीनियर पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के कारण उपजे तनाव को लेकर हरियाणा सरकार पर दबाव बढ़़ रहा है । नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात करी । परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ट्रेजडी हुई है, सरकारी ऑफिसर हैं और चीफ मिनिस्टर ने इनको कमिटमेंट दिया है, पर्सनली कमिटमेंट दिया है कि वो कार्रवाई शुरू करेंगे, फ्री एंड फेयर इंक्वायरी करेंगे और एक्शन इनिशिएट करेंगे। तीन दिन पहले कहा था। हरियाणा के चीफ मिनिस्टर ने कमिटमेंट दी है और वो कमिटमेंट पूरा नहीं हो रहा है । और इससे जो इनकी दो बेटियां हैं, मां पर स्पेशली बेटियों पर, जिन्होंने अपने पापा को खोया है, उन पर बहुत प्रेशर, बहुत दबाव, डिस्टरबेंस हो रही है।
दलित कपल है और यह बिल्कुल क्लियर है कि 10-15 दिन से नहीं, सालों से सिस्टेमैटिक डिस्क्रिमिनेशन हो रहा है। इस अफसर को डीमोरलाइज करने के लिए, करियर डैमेज करने के लिए, रैपुटेशन डैमेज करने के लिए, सिस्टेमैटिकली दूसरे अफसर काम कर रहे थे।
तो यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, देश में करोड़ों दलित भाई बहन हैं, उनको गलत मैसेज जा रहा है। क्या मैसेज जा रहा है- आप कितने भी सक्सेसफुल हो, कितने भी इंटेलिजेंट हो, कितने भी कैपेबल हो, अगर आप दलित हो, आपको दबाया जा सकता है, आपको कुचला जा सकता है, आपको फेंका जा सकता है और यह हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है।
इसके आगे राहुल ने कहा कि मेरा मैसेज है, एज एलओपी, टू प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, टू चीफ मिनिस्टर ऑफ हरियाणा… आपने इन दो बेटियों को जो कमिटमेंट दिया है, इसको आप पूरा कीजिए और जो इनके पापा का फ्यूनरल है उसको होने दीजिए और यह तमाशा अब बंद करिए।
राहुल ने आगे कहा कि मै प्रधानमंत्री को क्लियर मैसेज देना चाहता हूं, हरियाणा के चीफ मिनिस्टर को देना चाहता हूं कि एक्शन लीजिए, ऑफिसर्स पर कार्रवाई कीजिए और इस परिवार पर जो प्रेशर है उसको हटा