शाहजहांपुर। मो0 आफाक। शायद पूरे देश में यूपी का जनपद शाहजहॉपुर एक मात्र ऐसा शहर है जहॉं होली पर लाट साहब के जुलूस परंपरा बरसों से चली आ रही है । जिसमें किसी व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसा गाड़ी पर बिठाकर शहर में उसका जुलूस निकाला जाता है । बड़े लाट साहब की सवारी को आयोजकों ने तय कर दिया है। जुलूस में इस बार दो भैंसागाड़ी चलेंगी, जो 41 हजार रुपये में किराए पर आएंगी। दूसरी ओर लाट साहब की तलाश अभी तक पूरी नहीं हुई है। संपर्क में आए दो स्थानीय लोग ही प्रतीक्षा सूची में हैं।
14 मार्च को होली के मौके पर लाट साहब का जुलूस निकलेगा। आयोजक संजय वर्मा ने बताया कि गाड़ी में चलने वाले प्रत्येक भैंसे को देसी शराब के दो-दो क्वार्टर पिलाए जाते हैं। लाट साहब के लिए बाहर के किसी व्यक्ति ने अभी संपर्क नहीं किया है। हालांकि, प्राथमिकता बाहरी व्यक्ति को देंगे।

इधर, बड़े लाट साहब के जुलूस के लिए नगर निगम 67 स्थानों पर बैरिकेडिंग करेगा। रूट में पड़ने वाले 20 धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका जा रहा है। छोटे लाट साहब के जुलूस में 29 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा रही है और 10 धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका जा रहा है।
नगर निगम की ओर से होलिका दहन स्थल के आसपास लाइट की व्यवस्था की जा रही है। होलिका दहन स्थल स्थान पर रेत डालने का काम किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएएफ और पीएसी की दो-दो कंपनियां लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढकने के साथ बैरिकेडिंग की जा रही है।
15 सीओ, 37 निरीक्षक, 215 उपनिरीक्षक, 310 कांस्टेबल लगाए जाएंगे। जुलूस की निगरानी में छह ड्रोन कैमरा और 20 वीडियो कैमरामैन छतों आदि पर रिकार्डिंग के लिए लगाए जाएंगे। सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर पुलिस बल की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।