नई दिल्ली । देश में सबसे अच्छी नौकरियों में मानी जाने वाली IAS और IPS की नौकरियों को गिना जाता है जिसके लिए कितने ही छात्र/छात्राएं अपनी ज़िदगी लगा देते है । देश में IAS और IPS की भारी कमी है । भारत में सिविल सेवा कैडर गंभीर कमी का सामना कर रहा है। जिसमें 1,000 से अधिक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 500 से अधिक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पद वर्तमान में रिक्त हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बीते गुरुवार 1 जनवरी, 2024 तक के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह आंकड़ा जारी किया, जिसमें स्वीकृत संख्या और सेवारत अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण अंतर का पता चलता है। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, आईएएस अधिकारियों के लिए स्वीकृत संख्या 6858 है, लेकिन वर्तमान में केवल 5,542 अधिकारी पद पर हैं. इसी प्रकार, आईपीएस के लिए, 5,055 की स्वीकृत संख्या के मुकाबले 4,469 अधिकारी काम कर रहे हैं। रिक्तियों में आईएएस में 1,316 पद शामिल हैं, जिनमें से 794 पद सीधी भर्ती के लिए और 522 पद पदोन्नति के लिए आवंटित हैं आईपीएस में 586 रिक्तियों में 209 सीधी भर्ती के पद और 377 पदोन्नति के पद शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, भारतीय वन सेवा (IFS) भी महत्वपूर्ण कमी का सामना कर रही है, जिसमें 3,193 की स्वीकृत संख्या के मुकाबले 2,151 अधिकारी सेवारत हैं, जिससे 1,042 पद रिक्त हैं. इनमें सीधी भर्ती के लिए 503 पद और पदोन्नति के लिए 539 पद शामिल है ।
