मेंगलुरु। तारिक खान। भारी बहुमत से कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस कर्नाटक में अपना मुख्यमंत्री घोषित करने में देर लगा रही थी जिसके कारण कई तरह की बातें विपक्ष उठाने लगा था । जिसको लेकर कांग्रेस खेमे में भी चिंता दिख रही थी । लम्बी बातचीत के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपना मुख्यमंत्री घोषित कर दिया । कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें ये जानकारी देने को कहा है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे। केसी वेणुगोपाल ने बताया कि डीके शिवकुमार कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री होंगे.
उन्होंने ये भी जानकारी दी कि गुरुवार शाम को बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होगी और सिद्धारमैया को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। मुख्यमंत्री चुने जाने में देरी पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और पिछले दो-तीन दिनों से सहमति बनाने की कोशिश की जा रही थी। हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया था। विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आए थे। 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती थीं। लेकिन कांग्रेस अपनी इस शानदार जीत के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं चुन पा रही थी । नतीजे आने को बाद से ही कर्नाटक और फिर दिल्ली में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार विचार-विमर्श चलता रहा था। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुँचे दोनों नेताओं से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात की। अब कांग्रेस ने कई दिनों के विचार विमर्श के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। सिद्धारमैया कर्नाटक में जनता के बीच ज्यादा लोकप्रिय नेता है । उनपर अब उन वादों को पूरा करने का दबाव भी होगा जो कांग्रेस ने चुनाव से पहले किये थे ं।