पटियाला । अपनी सज़ा के 10 महीने पूूरे होने पर नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आ गये । जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने अपने पुराने तेवर दिखाते हुए सरकार पर निशाना साधा । सिद्धू ने कहा कि एक सिद्धू को मार डाला दूसरे को भी मार डालो । नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि देश में जब-जब तानाशाही आई है तो एक क्रांति भी आई है और इस बार इस क्रांति का नाम राहुल गांधी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार को हिला कर रख देंगे । रोड रेज मामले में दस महीने की सजा काट कर पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू ने कहा कि उन्हें दोपहर को ही रिहा होना था लेकिन जेल प्रशासन की ओर से देर की गई. वे चाहते थे के मीडिया कि लोग चले जाएं. सिद्धू ने कहा, ‘‘संविधान को मैं अपना ग्रंथ मानता हूं. तानाशाही हो रही है. जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी वही आज गुलाम बन गई हैं. मैं घबराता नहीं हूं
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मौत से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं जो करता हूं वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए है। अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं हैं। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.‘‘सिद्धू पर 27 दिसंबर,1988 को पटियाला में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद 65 वर्षीय गुरनाम सिंह पर हमला करने का आरोप है । गुरनाम सिंह की हमले में लगी चोटों से मौत हो गई थी ।
निचली अदालत ने इस मामले में नवजोत सिद्धू को बरी कर दिया था, पीड़ित के परिवार वालों ने फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी । हाई कोर्ट ने नवजोत सिद्धू को तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद सिद्धू ने हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई 2018 को हाईकोर्ट के इस फैसले को पलट दिया था । लेकिन पीड़ित के परिजनों ने मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी । इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थीं । साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
Check Also
कांग्रेस, बीजेपी का दलितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा है- मायावती
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद …