मौलाना खालिद रशीद को जन्मदिन पर सिराज बाबा ने दी बधाई

लखनऊ । राष्ट्रीय मतदाता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 शेख सिराज बाबा और राष्ट्रीय महामंत्री मज़हर अली सिद्धीकी एवं सउदी अरब से आये शेख अब्दुर्ररहमान ने अपने साथियों के साथ जाकर इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को उनकी यौमे पैदाईश पर मुबारकबाद पेशी की और उनकी सेहत और लम्बी उमर की दुआ करी । सिराज बाबा ने कहा कि मौलाना खालिद रशीद से कौम को बहुत उम्मीदें हैं और उनको अभी समाज की बेहतरी के लिए बहुत काम करना है । सिराज बाबा ने बताया िक वह मौलाना की यौमे पैदाईश कई सालों से गरीबों को खाना व कम्बल का वितरण करते रहे हैं । इस साल भी गरीबों के लिए कम्बल व खाने का इंतज़ाम लखनऊ में कई जगहों पर सिराज बाबा के द्वारा किया गया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

गांव की गवर्नमेंट और गवर्नेंस पर आधारित है मॉडल गांव का कांसेप्ट-आईएएस हीरालाल

लखनऊ। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हीरालाल बांदा जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.