करेंट मीडिया न्यूज
मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान । किराये के मकान में रह रहे सिपाही को अचानक सीने में दर्द होने लगा। जो इलाज कराने के लिये सीएचसी पहुंचा। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। माल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
आगरा जनपद के ईदगाह बस स्टैण्ड निवासी दीपक कुमार (36) ने अपनी बुआ की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी पाई थी। जो डायल 112 में थाना रहीमाबाद में तैनात था। दीपक कुमार थाना माल के कस्बा में एक किराये पर कमरा लेकर नौकरी करता था। मंगलवार तड़के सिपाही के सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद वह स्वयं अपनी बाइक से इलाज कराने के लिये नजदीकी माल सीएचसी पहुंचा। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। सिपाही की मौत की खबर पाकर माल पुलिस मौके पर पहुंची। माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक सिपाही के परिवार में उसकी बूढ़ी माँ सावित्री देवी, भाई राहुल व एक बहन पूनम है। दोनों विवाहित है। जबकि मृतक सिपाही दीपक ने खुद अपनी शादी नहीं की थी। मृतक सिपाही दीपक के भाई राहुल ने बताया कि मृतक आश्रित पर बुआ नभ कुमारी शरण की जगह पर नौकरी पाई थी। मृतक सिपाही दीपक कि खबर पाकर पुलिस विभाग सहित मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी।

मृतक दीपक कुमार