Breaking News
घायलो का हाल चाल लेता सपा का प्रतिनिधिमंडल

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने अलीगढ़़ में लिंचिग में घायल व्यक्तियों का हाल चाल जाना

अलीगढ़। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में ज़िला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धनगर, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील खान नदवी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा, समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुमैया राना, पूर्व विधायक अतरौली वीरेश यादव, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, पूर्व कोल प्रत्याशी अज्जू इश्हाक़, जिला महासचिव मनोज यादव, अतरौली चेयरमैन
वीरेंद्र सिंह लोधी एवं अतरौली विधानसभा अध्यक्ष बॉबी शर्मा आदि ने अलीगढ़ मॉब लिंचिंग से पीड़ित घायलों (अक़ील, कदीम, अरबाज़, अक़ील) से मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मुलाक़ात की और उनके साथ हुई अमानवीय एवं क्रूर घटना को देखकर द्रवित हो गए। उन्होंने सभी पीड़ितों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी और श्री अखिलेश यादव जी आपके साथ हैं, आपको न्याय दिलाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल के नेता श्री रामजीलाल सुमन जी और सभी अन्य सदस्यों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मीट कारोबारियों के पास अपने लाइसेंस हैं और स्लॉटर हाउस से पक्के बिल लेकर ही चलते हैं, वह अपने मीट लाते वक़्त या बेचते वक़्त कई-कई पहचान पत्र रखते हैं लेकिन रास्तों में जबरन पैसे वसूलने वाले झुण्ड मीट कारोबारियों से उगाही करते हैं और ये घटना भी पैसे नहीं देने पर की गयी। इसलिये मीट कारोबारियों के अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई, रासुका लगा करके सभी को जेल भेजा जाये। घायलों को अच्छा इलाज, मुआवजा और सुरक्षा मिले। इससे पहले सरकार सभी मीट व्यापारियों को ये भरोसा दिलाये कि भविष्य में भी इस तरह की क्रूर घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी, और सभी लीगल मीट कारोबारी के साथ पूर्ण सुरक्षा का इंतज़ाम होना चाहिए।


प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य रूप से सर्व श्री जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान, जिला कोषाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य डा.कृपाल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत वाल्मीकि, पूर्व जिला महासचिव कुंवर बहादुर बघेल, वरिष्ठ नेता मो.सगीर एम एस वाले, पूर्व विधायक प्रत्याशी साकिब अनवार, अतरौली चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी, पिलखना चेयरमैन आरिफ़ खान, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य सरदार करतार सिंह, वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिद्दीक, वरिष्ठ नेता धीरज यादव, वरिष्ठ नेता नीरज यादव, सभासद सुहैल राइन, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव डा.एम ए गौरी, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव इंज़माम उल हक, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अदनान हमीद, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव यासीन गाज़ी, नगर अध्यक्ष अतरौली फरहत चौहान, समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव उमेश बघेल, जिला उपाध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम, जिला उपाध्यक्ष राशिद चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष आमिर चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष वसीम राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय सैनी, वरिष्ठ नेता नदीम बुखारी साहब, युवा नेता मोहम्मद मियां जौहर, पूर्व पार्षद इंजीनियर अफज़ाल हमीद, वरिष्ठ नेता आशू अब्बासी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष इसरार सोलंकी, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादाब ज़ैदी, वरिष्ठ नेता ख्वाजा जिब्रान, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य काशिफ आब्दी, समाजवादी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव इनाम उल हक, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव तसव्वुर जमाल, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अफज़ाल अहमद फारूक़ी, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष शहजाद अल्वी, मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड के निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, एस सी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित कांत, जिला उपाध्यक्ष शाकिर अंसारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अहमद सईद सिद्दीकी समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश सचिव सितारा बेगम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सगीर अहमद रौशनी, समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष इमरान खान, वरिष्ठ नेता एम ए खान, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला महासचिव रवि सैनी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव असगर मलिक, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव बॉबी खान, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष अनीस नानी वाले, महानगर उपाध्यक्ष सलामुद्दीन अब्बासी, महानगर उपाध्यक्ष राकेश यादव,पार्षद यूनुस मलिक, पार्षद शाकिर खान, पार्षद सद्दाम अशरफी, महानगर उपाध्यक्ष प्रभात सविता, वरिष्ठ नेता मुजम्मिल सैफी, महानगर अध्यक्ष महिला सभा आरती सिंह, महानगर अध्यक्ष छात्र सभा मोहसिन मेवाती, नगर अध्यक्ष जवां मुजम्मिल कादरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष छात्र सभा मुन्तज़िम किदवई, संजय प्रजापति, लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष विकास धनगर, युवा नेता अध्यक्ष शकील अब्बासी, युवा नेता हसमुद्दीन अल्वी, युवा नेता इरफान खान, युवा नेता गुड्डू भैया आदि साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सूदखोरों की प्रताड़ना ने छीनी आखिरी उम्मीद

शाहजहाँपुर। मो0आफाक । रोजा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी दुर्गा इन्क्लेव कॉलोनी में सचिन ग्रोवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.