शाहजहांपुर / मो0 आफाक । जलालाबाद के हंईडिल कार्यालय पर गांव सिकंदरपुर अफगान के तमाम ग्रामीण समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में एकत्र हुए जहां पर उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे एकत्र हो गए और दिन के 2-30 बजे तक वहां पर नारेबाजी करते रहे। बाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जलालाबाद इकाई के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सूरजपाल यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग के एसडीओ पीसी सागर को एक ज्ञापन दिया। एसडीओ पीसी सागर ने एक सप्ताह के अंतर्गत समस्याएं सुलझाने का वादा किया । ज्ञापन देकर उन्होंने बताया की बिजली के उपभोक्ताओं की गलत बिल की शिकायत कई बार की गई थी। जिसका अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है।उसको सही किया जाए। जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बिना ठोस कारण कनेक्शन काटे गए थे उनके कनेक्शन जुड़वा कर बिल जमा करने का समय दिया जाए। यदि समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो समाजवादी पार्टी पुनः आंदोलन करेगी ज्ञापन देने वालों में साहब खान तस्लीम अंसारी विवेक यादव जिला पंचायत सदस्य रामदास राठौर, सरताज खान प्रदीप यादव नवाब खान अवनीश यादव राजीव यादव सहित तमाम ग्रामीण स्त्री व पुरुष मौजूद रहे।
