मुबंई । तारिक़ खान। अपनी जुझारु व कभी हार न मानने वाली छवि वाले शरद पवार ने कुछ ऐसा एलान किया जिससे उनके समर्थक बहुत दुखी है । शरद पवार को जानने वाले सियासत में उनका लोहा मानते हैं वह कब कौन सी चाल चलकर विपक्षी की चित कर दें कहा नहीं जा सकता । 2019 के चुनाव में उनका वह ऐलान जब ईडी ने चुनाव से ठीक पहले उनको एक मामले में सम्मन किया तो उन्होंने ईडी आफिस खुद जाने का एलान कर दिया जिससे महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मच गया था और ईडी को पीछे हटना पड़ा था । और इसका फायदा उनको उस चुनाव में भी मिला था ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के संस्थापक शरद पवार ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कभी चुनाव न लड़ने का एलान किया है। शरद पवार ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की एक समिति अब पार्टी के लिए भविष्य की रणनीति तय करेगी। शरद पवार ने कहा । इस समिति में प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, पीसी चाको, नरहरी जिरवाल, अजीत पवार, सुनील ठाकरे, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अवहाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ और पार्टी के सभी सेल के प्रमुख होंगे। 82 साल के शरद पवार सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि केंद्र की राजनीति पर हावी रहे। चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, कई बार केंद्रीय मंत्री और आईसीसी और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे शरद पवार के 6 दशक से अधिक लंबे राजनीतिक कैरियर में कई ऐसे पड़ाव आये जिन्होंने भारतीय राजनीति पर गहरी छाप छोड़ी. पद छोड़ने का एलान करते हुए शरद पवार ने कहा, पिछले 60 सालों में आप सभी मेरे साथ मजबूती से खड़े रहे. मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। शरद पवार ने कहा है कि वो राजनीति, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में काम करते रहेंगे। शरद पवार का अभी राज्यसभा का तीन साल का कार्यकाल बाकी है। उन्होंने कहा है कि वो आगे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। 1 मई 1960 को अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले शरद पवार ने कहा, इस लंबे राजनीतिक करियर के बाद कहीं ना कहीं रुकने के बारे में सोचना चाहिए। किसी को लालची नहीं होना चाहिए।