तेल अबीब । जबसे इजराईल ने फिलस्तीन पर हमले शुरु किये है तब से फिलस्तीनियों के समर्थन में उतरे हूतियों ने इजराईल को समर्थन देने वाले देशों की नाक में दम कर रखा है । अमेरिका समेत सभी देश हूतियों को खत्म करने के लिए लगातार हमले कर रहे है लेकिन अभी तक हूतियों पर इन हमलों का कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है । इसी सिलसिले में अब हूतियों के ड्रोन तेल अबीब तक पहंच कर हमले कर रहे है । इसराइली सेना ने कहा है कि वह शुक्रवार सुबह सेंट्रल तेल अवीव में हुए ड्रोन हमले की जांच कर रही है। सेना ने अपने बयान में कहा है कि शुरुआती जांच से लग रहा है यह हवाई हमला है। इलाके में हवाई गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसराइली आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है कि वो तेल अवीव को निशाना बनाकर किए गए अपने सैन्य अभियान के बारे में और जानकारी देंगे।
यह घटना इसराइली सेना द्वारा दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर को मारने की पुष्टि करने के बाद हुई है। पिछले साल अक्टूबर महीने में इसराइल के हमास के खिलाफ गजा में कार्रवाई शुरू करने के बाद से ही हिजबुल्लाह और इसराइली सेना के बीच गोली बारी जारी है।
Current Media