संविधान मुसलमानों को अपने धर्मानुसार चलने की गारंटी देता है- अकरम अन्सारी

लखनऊ । अल्पसंख्यक दिवस पर मोमिन अन्सार सभा ने एक सेमिनार ‘‘अल्पसंख्यक मुसलमानो के संवैधानिक अधिकार‘‘ और चुनौतिया के विषय पर मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अन्सारी की अध्यक्षता मे बढ़ती सांप्रदायिकता नफरतबाज़ों का पुतला फूंक कर अपने गम व गुस्से का इज़हार किया । नफरतवाज़ मुर्दाबाद हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाये गये जिसमें बड़ी तादाद मे लोग शामिल हुए।
अकरम अन्सारी ने कहा आज अल्पसंख्यक दिवस मनाया जा रहा है जिसमें अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे मे तमाम अल्पसंख्यको को जागरूक भी किया जा रहा है मौजूदा वक़्त मे तमाम राजनैतिक पार्टियां संविधान को लेकर मैदान मे भी है जबकि संविधान अल्पसंख्यक मुसलमानो को भी सभी धर्मों के नागरिकों की तरह अपने धर्म पर चलने अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने शिक्षण संस्थान खोलने रोज़गार करने और सुरक्षा की गारंटी देता है लेकिन यह दिन और रात की तरह सच है कि सत्ता धारी पार्टियों ने सदैव जनता के वोटों को हासिल करने के लिए संविधान को तोड़ मरोड़ कर इस्तेमाल किया है।

1950 में सत्ता संभालते ही सभी नागरिकों के समान अधिकारों का हनन करते हुए पस्मान्दा मुसलमानों को दलित आरक्षण से वंचित किया वही मौजूदा वक़्त मे मस्जिदों से अज़ान पर रोक लगाने के लिए हमारी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे है । मुसलमानों को अपनी इबादत करने में दिक्कते खड़ी की जा रही हैँ। लाउड स्पीकर उतारने का कारण प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आदेश है जबकि मुख्यमंत्री का कोई ऐसा जी. ओ. जारी नहीं हुआ है ।

अगर ऐसा कोई जी. ओ. हो तो प्रशासन को दिखाना चाहिए यह देखने की ज़रुरत है कही इसकी आड़ मे सरकार को बदनाम करने की साज़िश तो नहीं की जा रही है । जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है की मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज़ 30 डेसी तक होनी चाहिए इससे ज़्यादा ना हो । प्रशासन द्वारा बगैर किसी आदेश के मस्जिदों के लाउडस्पीकर उतरवाना दमनात्मक कारवाही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
कार्यक्रम में कार्यवहाक अध्यक्ष नसीम अन्सारी, राष्ट्रीय सचिव रईस अहमद , प्रदेश अध्यक्ष हाफ़िज़ रफ़ीक़ अहमद , उ. प्र. उपाध्यक्ष मंसूर जमाल , मोमिन अधिवक़ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष इसरार एडवोकेट अलीग, मोमिन सहित्य अदब सभा के प्रदेश अध्यक्ष रहमत लखनवी, मोमिन डॉक्टर सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आसिफ कलाम, मोमिन हलवाई सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुलेमान सिद्दीकी , मोमिन पठान सभा के प्रदेश अध्यक्ष क़वी खां , मोमिन राईन सभा के प्रदेश अध्यक्ष नसीम राईन , मोमिन दिव्यांग सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेराज अन्सारी , अहमद ताहिर , फ़ारूक़ अहमद , इज़हार अन्सारी आदि ने सम्बोधित किया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आई,आई.एल.एम. अकादमी लायंस क्लब के साथ रक्तदान का आयोजन किया

लखनऊ। सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, आई,आई.एल.एम. अकादमी ऑफ हायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.