लखनऊ। लखनऊ में साहित्य सभागार में उर्दू मासिक पत्रिका इस्लामी नुकूश सीतापुर के विशेष अंक बायादगार मुफ्ती शकील अहमद क़ासमी के विमोचन समारोह के अवसर पर मुफ्ती शकील अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुफ्ती शकील अहमद का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है। उर्दू मासिक पत्रिका इस्लामी नुकूश सीतापुर के विशेष अंक बायादगार मुफ्ती शकील अहमद क़ासमी का लोकार्पण के अवसर पर प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार और मुफ्ती शकील अहमद क़ासमी के सहपाठी श्री मौलाना अब्दुल अली फारूकी ने उन की जीवनी पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वे देवबंद में शिक्षा ग्रहण के समय में ही अपना जलवा दिखा चुके थे, तथा दारुलउलूम देवबंद के आला अध्यापकों की नज़रों में अपना विशेष स्थान स्थापित कर लिया था। बधाई के पात्र हैं ।
उन के क्षेत्र के प्रसिद्ध लेखक सामाजिक कार्यकर्ता और मशहूर सहाफी मुफ्ती मोहम्मद ख़बीर नदवी अलीग जिन्होंने 480 पृष्ठों पर आधारित उनकी जीवनी पर संग्रह एकत्र करने का सराहनीय कार्य किया। मुझे खुशी है कि इस्लामी नुकूश के विशेष अंक का लोकार्पण मेरे द्वारा संपन्न हो रहा है। इस्लामी नुकूश विशेष अंक के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उच्च शिक्षा आयोग के अध्यक्ष श्री डाक्टर फ़िदा हुसैन अंसारी ने मुफ्ती शकील अहमद साहब क़ासमी को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि वे हमारे जनपद की आन बान शान थे जिस का उदाहरण आज का यह समारोह है। ममुझे खुशी के साथ फख्र हो रहा है कि मैं आज इतनी महान हस्तियों और नामवर इस्लामिक विद्वानों के बीच में संबोधन कर रहा हूं ये मेरे जीवन की अनमोल विरासत है। मैं इस के लिए उर्दू मासिक पत्रिका इस्लामी नुकूश के संपादक और मशहूर आलिम ए दीन, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक और अपने मित्र श्री मुफ्ती मोहम्मद ख़बीर नदवी अलीग को बधाई देते हुए सोचता रहता हूं कि इतने बड़े बड़े काम मुफ्ती साहब किस प्रकार कर लेते हैं। विमोचन समारोह में राज्य भर से आए प्रसिद्ध उर्दू हिंदी विद्वानों जिस में सामाजिक कार्यकर्ता श्री डॉक्टर मोहम्मद तारिक सिद्दीक़ी, शोध कर्ता श्री मोहम्मद सालिम उस्मान, अरबी भाषा में प्रकाशित होने वाला मासिक पत्रिका अल बास अल इस्लामी के संपादक डाक्टर मोहम्मद फ़रमान नदवी, इरम यूनानी मेडिकल कालेज लखनऊ के प्राचार्य प्रोफ़ेसर श्री अब्दुल हलीम क़ासमी, आदि ने इस विशेष अंक पर चर्चा करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस प्रकाशन को ऐतिहासिक बताया। समारोह का उदघाटन श्री क़ारी मोहम्मद हलीम की तिलावत ए क़ुरआन करीम से हुआ। नात शरीफ श्री शफकत अली नदवी ने पेश किया, समारोह का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता और मशहूर आलिम ए दीन मौलाना जकी नूर अज़ीम नदवी ने किया, समारोह का समापन मौलाना श्री अब्दुल अली फारूकी की दुआ और संपादक मुफ्ती मोहम्मद ख़बीर नदवी अलीग के आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।