लखनऊ । मिलादुन नबी सल्ल0 के मुबारक अवसर पर लखनऊ में ऐतिहासिक जुलूस मदहे सहाबा रजि0 पूरी शान व शौकत के साथ निकाला गया। इस जुलूस में अकीदतमन्दों ने लाखों की संख्या में भाग लिया। यह ऐतिहासिक जुलूस 09 बजे दिन में अमीनाबाद पार्क से शुरू होकर मौलवीगंज, रकाबगंज, नक्खास, बिल्लोचपुरा, हैदरगंज होता हुआ दोपहर को 01 बजे ईदगाह एैशबाग लखनऊ पहंुचा।
जुलूस की अवाई चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह व काजी शहर लखनऊ, मौलाना अब्दुल अजीम फारूकी, मौलाना अब्दुल बारी फारूकी और मौलाना मुहम्मद मुश्ताक ने की। जिसमें लगभग दो सौ अनजुमनों ने हिस्सा लिया। तमाम अंजुमनें रंग बिरंगे झंडे लिए हुए जिन पर कल्माए,तौहीद,, रसूल पाक सल्ल0, खुलाफा-ए-राशिदीन और विभिन्न सहाबाक्राम के नाम लिखे हुए थे। रास्ते भर अनजुमनें अपना अपना तराना पढाते हुए बहुत ही खूबसूरत और अनुशासित अंदाज के साथ चल रही थीं। रास्ते में बड़़ी संख्;ा में मुसलमानों के साथ साथ हिन्दुओं ने भी सबीलें लगाकर लोगों का स्वागत किया। जिससे कि इस ऐतिहासिक शहर की रिवायती गंगा जमनी तहजीब का दिलकश नजारा पेश हुआ।
मजलिस-ए-तहफ्फुज-ए-नामूसे सहाबा, इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया, ऑल इण्डिया सुन्नी बोर्ड और तहरीक तहफ्फुज नामूस रसूल सल्ल0 के कार्यकर्ताओ ने रास्ते भर जुलूस की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने में सहायता प्रदान कर रहे थे। जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से बड़े पैमाने पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी।
जूलूस के ईदगाह पहंुचने पर जुमे की नमाज अदा की गई। जुलूस का स्वागत इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के कार्यकर्ताओं और दारूल उलूम फरंगी महल के अध्यापकों ने किया। इस अवसर पर एक अजीमुश्शान जलसा ‘‘सीरतुन नबी सल्ल और सीरते सहाबा रजि0’’ के विष्यय पर आयोजित हुआ।
जलसे को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मुहम्मद अहमद खाँ अदीब और मौलाना मो0 मुश्ताक ने सम्बोधित किया।
जलसे को सम्बोधित करते हुए इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि आज का दिन बहुत मुबारक दिन है जिस दिन खुदा पाक ने अपने आखिरी नबी हजरत मुहम्मद साहब को इस दुनिया में तमाम इंसानों की राहनुमाई के लिए भेजा। जरूरत इस बात की है कि मुसलमान पैगम्बर-ए-इस्लाम सल्ल0 के इंसानियत अमन और भाई चारे के पैगाम को घर घर पहंुचाने की कोशिश करें। जिससे कि इस्लाम और मुसलमानों के लिए जो गलत बातें हो रही हैं इनको दूर किया जाए।
उन्होंने कहा कि आज टीचर डे के अवसर पर कायनात के अध्यापक सल्ल0 की रौशन शिक्षाओं को याद रखना चाहिए।