Breaking News

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम -प्रो० वसीम अली

सैय्यद अतीक उर रहीम

अलीगढ़़ । सिकंदराबाद के मुकुन्द स्वरूप शिक्षा समिति एवं श्री स्वामी दयाल भटनागर शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्राध्यापक एवं चीफ़ प्रॉक्टर प्रो० वसीम अली तथा समिति के प्रबंधक नितिन भटनागर ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह के दौरान समिति द्वारा संचालित पाँच विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें विद्यार्थियों की प्रतिभा ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। अपने संबोधन में प्रो० वसीम अली ने कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान के संप्रेषक नहीं होते, बल्कि वे समाज और राष्ट्र के भविष्य के निर्माता होते हैं।” उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में अध्यापकों की बढ़ती जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को न केवल पाठ्यक्रम, बल्कि जीवन के मूल्यों से भी परिचित कराना ही शिक्षक का वास्तविक दायित्व है।
समिति के प्रबंधक नितिन भटनागर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक के बिना उज्ज्वल भविष्य की कल्पना असंभव है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन मिलता है।
कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं निर्णायक मंडल ने शिक्षा एवं विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रो० वसीम अली को “डॉ० बी० आर० अम्बेडकर पुरस्कार-2025” से सम्मानित किया। इस सम्मान में शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धदेव बाबू ने की, जबकि संचालन डॉ० फ़ारूक़ एवं अनुपम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रो० स्वप्ना उप्रेती, राममोहन वशिष्ठ, डॉ० दीप्ति भदौरिया, डॉ० के० के० शर्मा, नीलम द्विवेदी, ऐज़ाज़ुद्दीन, राजेन्द्र शर्मा, उमेश सक्सेना, भूमेश्वर दत्त शर्मा, राजीव द्विवेदी, मौ० रिज़वान, अतुल कुमार गौतम, इशरत, प्रो० विनोद कुमार यादव, प्रो० ग़ज़नफ़र उल्लाह, मयंक सक्सेना, अंजली सिंह, डॉ० गीता शेखावत, डॉ० श्वेता शर्मा, फ़रज़ाना, निधि सारस्वत सहित सभी कॉलेजों का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

एएमयू में आसिफ हबीब, मुनव्वर हुसैन और नकी ब्लॉक का उद्घाटन

अलीगढ़। सै0 अतीक़ उर रहीम। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.